रिलायंस की बैठक में बड़े बदलाव, नीता अंबानी इस वजह से नहीं रही बोर्ड की अध्यक्ष
Reliance AGM 2023: बीते सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया था, इस बैठक के दौरान कंपनी में बड़े बदलाव किए गए है। जिसके चलते अब नीता अंबानी रिलायंस के बोर्ड अध्यक्ष पद पर नहीं रहेगी। हालांकि, वे रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेगी। बताया जा रहा है कि, कंपनी यह फैसला अंबानी परिवार की अगली पीढी यानी आकाश, अनंत और ईंशा अंबानी को अवसर देने के लिए लिया है।
इसको लेकर कंपनी की तरफ से एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में शेयरहोल्डरों के सामने अप्रूवल के लिए कंपनी के निदेशक के तौर पर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया। शेयरहोल्डर्स की अनुमति के बाद इनको बोर्ड में शामिल कर दिया जाएगा।’
also read : तीन घंटो तक महिला के पांव से लिपटा रहा कोबरा, फिर जो हुआ ….
कई सालों से संभाल रखी थी कंपनी की कमान
आपको बता दें कि, नीता अंबानी ने पिछले कई सालों से रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान को संभालकर रखा था। वही अंबानी परिवार के युवाओं यानी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलग-अलग बिजनेस को संभाल रहे हैं। कंपनी का कहना है कि, कुछ सालों में इन लोगों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काफी करीबी काम किया है और अब उनके कंपनी में शामिल होने से कंपनी नई विचार धारा से जुड़ पाएगी ।
वही मुकेश अंबानी ने अपने को दी गयी जिम्मेदारियों को लेकर बोलते हुए कहा है कि, ‘वे रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे. खासकर आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आने वाले दशकों में रिलायंस को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।’
गणेश चतुर्थी पर निवेशकों को मिलेगा बड़ा तोहफा
सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम का भव्य आयोजन किया गया था। इस दौरान कंपनी को लेकर बड़े बदलाव किए गए है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की है। इसके आगे उन्होने बताया कि, जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है। इसके साथ ही, कंपनी ने 999 रुपये में जियो फोन के लॉच की भी घोषणा की है। आइए इन बदलावों को हम कुछ इस तरह से समझते है ….
also read : एक्स हैंडल जल्द लांच करेगा न्यू फीचर, अब नौकरी ढूंढने के आएगा काम ..
-जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हो गया है। गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम में इसकी घोषणा की।
जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है।
-मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने पिछले 10 साल में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह किसी कंपनी का इस अवधि में अबतक का सर्वाधिक निवेश है।
-इस बैठक की शुरुआत करते हुए रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के भाषण को दोहराया। अंबानी ने कहा कि यह न्यू इंडिया है।
ये नया भारत ना रुकता है, ना थकता है। बता दें कि बीते 15 अगस्त को लाल किला से पीएम मोदी ने कहा था कि देश आज पुरानी सोच को पीछे छोड़कर निरंतर नए लक्ष्यों को हासिल कर रहा है। ये नया भारत है, जो ना रुकता है, ना थकता है, ना हांफता है और ना ही हारता है।