बिग ब्रेकिंग – वाराणसी में एक साथ परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
वाराणसी के दशाश्मवेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा स्थित कैलाश भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित आवास में गुरूवार की देर शाम एक ही परिवार के चार लोगों के सामूहिक खुदकुशी का सूचना से हड़कम्प मच गया. इनमें तीन पुरूष और एक महिला बताई गई है. सभीआंध्र प्रदेश के रहनेवाले हैं. मृत लोगों में माता, पिता और दो बेटे हैं.
Also Read : छत्तीसगढ़ के महादेव एप से जुड़े हैं सट्टेबाज सौरभ के तार
घटना की सूचना पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंंचे. अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रहे है. खुदकुशी करने वाले दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के रहनेवाले बताए गए हैं. चर्चा है कि चोरों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड बुलाई गई. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार देवनाथपुरा स्थित आंध्रा आश्रम की शाखा कैलाश भवन में है. श्रीकाशी विश्वनाथ के प्रति दक्षिण भारत के लोगों में अपार श्रद्धा है. आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के लोग सदियों से यहां बाबा का दर्शन करने और कर्मकांड कराने के लिए यहां आते रहे हैं. जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिला के धर्मागुदड़ स्ट्रीट मंडपेटा के जय राज (23), लावणिया (45), कोंडा बाबू (51), गोंडा वरप्पु वीरा वेकंट सूर्य मोहन राजेश (25) कैलाश भवन में ठहरे थे.
बाबा विश्वनाथ समेत काशी के प्रमुख स्थलों के दर्शन-पूजन के बाद इन लोगों को काशी से घर जाना था. लेकिन वापस लौटने के वजाय चारों ने नायलान की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. शाम को करीब पांच बजे सफाईकर्मी पहुंचा तो उसने एक साथ चार लोगों की फांसी पर लटकती लाश देखी तो उसके होश उड़ गये. तब उसने कैलाश भवन के प्रबंधक व कर्मचारियों को सूचना दी. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.नोट तेलगू भाषा में लिखा है. उसमें लिखा है कि उनके पैसे खत्म हो गये हैं. सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नही है. यह भी लिखा है कि पैसों को लेकर इनका कुछ लोगों से विवाद था. इसकी जांच की जा रही है. हालांकि विवाद आंध्र प्रदेश से जुड़ा है और चारो की मौत वाराणसी में हुई है. इसलिए पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. हालांकि एक ही परिवार के जिसमें माता-पिता और दो बेटे हैं, उनकी एक साथ खुदकुशी का मामला सबको अचम्भित कर दे रहा है. सवाल यह है कि इतनी बड़ी और गंभीर पीड़ा क्या थी कि पूरा हरा-भरा परिवार मौत को गले लगाने को मजबूर हो गया ? यह आंध्र प्रदेश या वाराणसी ही नही देश का बड़ा सवाल है.