यूपी में सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री समेत कई नेता बीजेपी में हुए शामिल

0

दौर चुनावी है और हर नेता अपनी कुर्सी मजबूत करने में लगा हुआ है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को यूपी में सपा के पूर्व मंत्री समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए है. सपा के इन नेताओं को पार्टी में ज्वाइन करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जुड़ने के लिए सभी का भाजपा परिवार में स्वागत व अभिनन्दन है. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी की लहर चल रही है और उन्हीं के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं.

उन्होने कहा है कि भाजपा संगठन ने प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य लिया है. इस लक्ष्य को पूर्ण करने में अपने जिले, कस्बे, गांव, मोहल्ले, मजरे और बूथ पर सबको भाजपा के लिए मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करना है. उन्होंने कहा कि आप सबके जुड़ने से भाजपा मजबूत होगी. बीजेपी में शामिल होनेवालों में सपा के वरिष्ठ नेता व यूपी सरकार में पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ( कौशाम्बी), सपा से पूर्व सदस्य विधान परिषद संजय कुमार मिश्रा (शाहजहांपुर), पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा (कुशीनगर), प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता प्रदीप सिंह बब्बू (लखनऊ), कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जीशान हैदर (लखनऊ) आदि हैं.

कांग्रेस अब खत्म के कगार पर है- जीशान हैदर

कांग्रेस से भाजपा में आने वाले जीशान हैदर ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस पार्टी दिशाहीन हो चुकी है और वो आज भी गुलामी में जी रही है .उन्होंने कहा कि अब वह खत्म होने की कगार पर है. मोदीजी का नारा 400 पार है उसके लिए अब हम लोग काम करेंगे और जो जिम्मेदारी मिलेगी वह निभाएंगे. कांग्रेस पार्टी में बहुत से ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं वो, वह घुटन महसूस कर रहे हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी के लोग अनुमति देंगे तो बड़े स्तर पर कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.

Also Read: ”टीएमसी के राज में चल रही है बंगाल में बम की होम इंडस्ट्री”- PM Modi

सपा जनाधार को कर रही है अनदेखा

इसके अलावा सपा से भाजपा में शामिल हुए प्रदीप सिंह बब्बू ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि, नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय का समाजवादी हूं. 28 साल उन्होंने सपा को दिया है, पर 2017 के बाद से पार्टी में जनाधार वाले लोगों की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए पीडीए करते हुए सर्वसमाज को भूलते जा रहे हैं. पर वो ये बात भूल जाते हैं कि अखिलेश यादव समेत नेता जी को सीएम बनाने में सर्व समाज का हाथ था. उन्होंने कहा कि अब वो पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे और भाजपा को 400 पार के लक्ष्य को पाने में सहायता करेंगे.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More