केजरीवाल को बड़ा झटका, जमानत बढ़ाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई नहीं …
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है. केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि को सात दिन बढ़ाने की याचिका पर मंगलवार को अदालत की वैकेशन बेंच ने तत्कािल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को मामला आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है. केजरीवाल की तरफ से पेश हुए सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी की तत्काल सुनवाई की गुजारिश पर विचार करने से जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने मना कर दिया. इसको लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, ”अंतरिम जमान की अवधि में मुख्यमंत्री को कुछ मेडिकल जांच कराने के लिए सात दिन का विस्तार दिया जाना चाहिए”
1 जून को खत्म होगी अंतरिम जमानत
दिल्ली की तिहाड़ जेल में आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को काफी मान मुनव्वत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी, जिसके बाद उन्होने ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी थी. अब जमानत खत्म होने की तारीख पास आ रही है, आगामी 2 जून को केजरीवाल की जमानत खत्म हो जाएगी. इसके बाद उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा. लेकिन उससे पहले ही बीते सोमवार को केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंचे थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत को बढ़ाने की गुहार लगाई थी. अपनी याचिका में बीमारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि, उनका कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है, इसकी जांच करने के लिए मैक्स डॉक्टर ने उनको सलाह दी है, ऐसे में जांच करवाने के लिए उन्होने कोर्ट से सात दिन की जमानत और बढ़ाने को कहा था.
जेल में घटा 7 किलो वजन
इस याचिका में इतना ही नहीं है, बल्कि बताया गया है कि, सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम बेल को सात दिन बढ़ाने की मांग की है. पार्टी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो घट गया है, जिससे उनका कीटोन लेवल बहुत बढ़ा है. जिसकी मैक्स में जांच की जा रही है. केजरीवाल को कई परीक्षणों और PET-CT स्कैन करवाने की जरूरत है, जिसकी जांच के लिए सात दिन की आवश्यकता है.
Also Read: भूकंप के झटके से कांपी उत्तराखंड की धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.1 दर्ज हुई तीव्रता…
ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया?
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरवील को 9 समन दिए गए थे, लेकिन दिल्ली सीएम ईडी के सामने एक भी बार नहीं आए. इसके बाद 21 मार्च को ईडी ने 10वें समन के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ईडी ने कहा था कि, अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में प्रमुख साजिशकर्ता हैं और उन्होंने शराब कैदियों से रिश्वत भी मांगी है. ईडी ने इस आरोप के साथ उन्हें गिरफ्तार किया था. हालाँकि, देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल दी थी. वह अवधि 1 जून को समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद सीएम केजरीवाल को आत्मसमर्पण करना होगा.