WPL 2024 से पहले गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका

0

sports: देश में शुरू होने जा रहे WPL 2024 से पहले गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम की उभरती हुई खिलाड़ी ऑलराउंडर काशवी गौतम चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं. टीम ने काशवी को 2 करोड़ की कीमत में खरीदा था.

WPL की सबसे मंहगी अनकैप्ड खिलाड़ी

आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी में काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. काशवी डब्ल्यूपीएल 2024 की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनीं. काशवी की जगह गुजरात जायंट्स ने सयाली साठगारे को शामिल किया है.

RCB को झटका-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी टूर्नामेंट में अपनी प्रमुख खिलाड़ियों में से एक कनिका आहूजा की कमी खलेगी. वह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुईं. स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली आरसीबी ने महाराष्ट्र की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोखरकर को अपने साथ जोड़ा, जिनकी रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपये है.

काशवी की जगह इस खिलाड़ी को मौका

गौरतलब है कि WPL दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरु होगा. गत विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. लीग की शुरुआत से पहले गुजरात जाएंट्स की सबसे महंगी खिलाड़ी चोटिल हो गई हैं उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये की रकम खर्च कर मुंबई की सयाली सथगरे को टीम में शामिल किया .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More