कांग्रेस को बड़ा झटका, इस प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन
Loksabha Election 2024 : गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय काँटी बम अपना नामांकन पत्र वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ और मध्य प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी.
सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर…
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया में अक्षय बम के साथ सेल्फी शेयर करते हुआ लिखा कि- इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत में है.
आखिरी दिन नाम लिया वापस…
गौरतलब है कि इंदौर लोकभा सीट के लिए 25 तक नमांकन किये गए थे और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारिख 29 अप्रैल थी. उसी दिन अंतिम समय में अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इससे पहले कांग्रेस को कुछ पता लग पाता कैलाश ने इंदौर में कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया. यहाँ पर 13 मई को मतदान होगा जबकि 4 जून को नतीजे आएंगें.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक है अक्षय बम…
बता दें कि अक्षय बम करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास अभी 57 करोड़ की संपत्ति है. खास बात यह है कि उनके पास खुद की गाड़ी नहीं है जबकि वह 14 लाख की घड़ी पहनते है. कहा जा रहा है कि उन्होंने चुनाव में ब्योरा दिया है कि उनके पास चल संपत्ति 8.50 करोड़ जबकि अचल संपत्ति 46.78 करोड़ रुपए है.उनके पास 21 किलो चांदी और 275 ग्राम सोना है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द आ सकते हैं वाराणसी, जनसभा को करेंगे संबोधित
हत्या के प्रयास का केस था चर्चा में
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के 17 साल पुराने एक केस में पुलिस ने नामांकन वाले दिन हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी थी. भाजपा ने इस आधार पर बम का नामांकन खारिज करने की मांग की थी कि अक्षय ने शपथ पत्र में इसका उल्लेख नहीं किया है. लेकिन, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने भाजपा की आपत्ति को खारिज कर दिया था. इस मामले में बम को 10 मई को कोर्ट में हाजिर होना है.
इंदौर कांग्रेस मुक्त
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह नगर इंदौर कांग्रेस मुक्त. कांग्रेस मैदान से गायब. कांग्रेस उम्मीदवार वापस. देश और प्रदेश को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले पटवारी इंदौर में कांग्रेस की स्थिति देख लें. इसके बाद अब जीतू पटवारी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये.