कानपुर शूटआउट: CM योगी का बड़ा ऐलान, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को देगें एक करोड़ रुपये और नौकरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर शूटआउट मामले में बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि शहादत की कोई कीमत नहीं होती है।
सीएम योगी ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं, सरकार की ओर से परिवार को अप्रत्याशित पेंशन भी दी जाएगी।
पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों शहीद
आपको बता दें कि कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों शहीद हो गए। इस घटना में सात पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले पर यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था। पुलिस उसे पकड़ने गई थी। लेकिन उन्होंने वहां जेसीबी लगा दी थी, जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए। जब फोर्स नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चलाई, जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे, इसलिए हमारे आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी-
डीजीपी ने कहा, ‘हमारे लगभग सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। IG, ADG, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है। कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेज दी गई है।’
इसमें STF को भी लगाया गया है। IG/STF मौके पर पहुंचे। कानपुर STF पहले से ही कार्यरत है। इन पर बहुत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह उसी ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है, जिसके लिए हमारी टीम पहले वहां गई थी।
कानपुर में अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर 8 पुलिसकर्मी हुए शहीद –
सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा,
एसओ महेश यादव,
चौकी इंचार्ज अनूप कुमार,
सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल,
कांस्टेबल सुल्तान सिंह,
कांस्टेबल राहुल,
कांस्टेबल जितेंद्र और
कांस्टेबल बबलू।
यह भी पढ़ें : कानपुर शूटआउट: मुठभेड़ में विकास दुबे के मारे जाने पर DGP ने किया ये बड़ा खुलासा, बोले…
यह भी पढ़ें : कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर फायरिंग, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ
यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)