आईसीसी का बड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड

0

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. 9 मैचों में केवल दो मैच में ही जीत हासिल कर पाई है. वही सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका में 9वीं स्थान पर श्रीलंका केवल नीदरलैंड से ही बेहतर स्थान हासिल कर सकी है. इसी के साथ वह क्रिकेट विश्वकप से बाहर हो चुकी है. इसी बीच श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.आईसीसी का यह फैसला श्रीलंकाई संसद की तरफ से गुरुवार को सबके सहमति से एक प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है.

क्या था प्रस्ताव में

प्रस्ताव में श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त करने की मांग की गई थी. जिसका सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों ने समर्थन किया था. आईसीसी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि श्रीलंका क्रिकेट संगठन एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों को गंभीर उल्लंघन कर रहा है. उसे अपने सभी मामलों को स्वतंत्रतापूर्वक तरीके से चलाने की जरूरत है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आंतरिक मामलो में कोई सरकारी हस्तक्षेप ना हो. निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएगी. आईसीसी बोर्ड की बैठक 21 नवंबर को होने वाली है इसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा.

Also Read : धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

आईसीसी टूर्नामेंट में अब नहीं ले सकेगी हिस्सा

श्रीलंका अगले साल जनवरी,फरवरी में आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भी करने वाला  है। जब तक आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर से प्रतिबंध नहीं हटाता, श्रीलंका की क्रिकेट टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी. आईसीसी टी-20 2024 और श्रीलंका के फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर इस प्रतिबंधन का असर देखने को मिलेगा.

Also Read : Ayodhya: सीएम योगी का बड़ा फैसला, दीपोत्सव से पहले अयोध्या में कैबिनेट बैठक कल

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More