Submarine sank: मिस्र के लाल सागर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक टूरिस्ट सबमरीन डूब गई. इस भयानक घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने की आशंका है.
घायलों के लिए भेजी गईं 21 एंबुलेंस
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की गंभीरता को देखते हुए घायलों के अस्पताल पहुंचाने के लिए 21 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. सिंदबाद सबमरीन में कुल 44 यात्री अलग-अलग देशों के नागरिक सवार थे, जो मिस्र के लाल सागर की गहराई में कोरल रिफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को एक्सप्लोर करने के लिए गए थे. ये टूरिस्ट सबमरीन समुद्र में 72 फीट की गहराई तक जा सकती है, लेकिन किसी अनजाने कारण की वजह से डूब गई. हालांकि, इस सबमरीन के डूबने के कारण की अभी जांच की जा रही है.
29 लोगों को किया गया रेस्क्यू…
इस घटना के बाद करीब 29 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और चार गंभीर रूप से घायलों के साथ अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिस्र के हर्गहाडा शहर के तट पर डूबे इस टूरिस्ट सबमरीन का नाम सिंदबाद था. इस सबमरीन में करीब 44 यात्री सवार थे, जो कि समुद्री तट पर हार्बर के पास गुरुवार (27 मार्च) की सुबह में डूब गई.
ALSO READ: बनारस में मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी, विद्वानों की टीम करेगी शोध
समुद्र के भीतर की यात्रा करा रहा सिंदबाद
गौरतलब है कि सिंदबाद नामक का यह टूरिस्ट सबमरीन कई सालों से पर्यटकों को समुद्र के भीतर की दुनिया की यात्रा करा रहा था. यह लाल सागर के भीतर 25 मीटर (82 फीट) की गहराई तक पर्यटकों को ले जाता था, जहां पर्यटक 500 मीटर के कोरल रिफ्स और समुद्र के अंदर की दुनिया को देख सकें.
ALSO READ : “हर खेत को पानी” के साथ “ड्रॉप मोर क्रॉप” का लक्ष्य- सीएम योगी
सिंदबाद की वेबसाइट के मुताबिक, यह सबमरीन दुनिया के 14 रियल रिक्रिएशनल सबमरीन्स में से एक है, जिसे फिनलैंड में डिजाइन किया गया था. यह सबमरीन 44 यात्रियों के दो क्रू सदस्य को समुद्र के भीतर ले जाने की क्षमता रखती है.