यूपी के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी भी हुए संक्रमित
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। सूबे के आम से लेकर खास तक इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब तक सरकार के कई मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए है।
अब प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 26, 2020
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में योगी सरकार ने बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी
यह भी पढ़ें: यूपी के आश्रय गृह में 90 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]