खुलते ही विवादों में आया बीएचयू, हॉस्टल और लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर विरोध में उतरे छात्र
वाराणसी। खुलने से पहले ही बीएचयू विवादों में आने लगा है। बीएचयू में धरना प्रदर्शन का दौर एक बार फिर से शुरु हो गया है। बीएचयू के छात्रों ने अब कैंपस में हॉस्टल, लाइब्रेरी व कक्षाओं को नियमति रुप से चलाने की मांग करते हुए मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया।
ये है छात्रों की मांग
छात्रों की मांग है कि हॉस्टल के साथ कॉलेज लाइब्रेरी को खोला जाए जिससे वह पुस्तकें आदि लेकर अपनी पढ़ाई सुचारु रुप से कर सकें। छात्रों को कहना है कि जब सरकार अन्य सभी सेवाओं को पुनः शुरू कर रही तब छात्रावासों को भी खोलना शुरू करना चाहिए। छात्रों ने कहा कि वह कोविड से बचाव के मापदंडों का पालन कर छात्रावासों में रहेंगे। धरना प्रदर्शन में शामिल बीएचयू छात्रा अकांक्षा ने कहा कि लगातार कॉलेज और लाइब्रेरी बंद रहने से हमारा एकेडमिक लॉस हो रहा है। छात्रों ने कहा हॉस्टल बंद होने से उन्हें रहने की जगह नहीं मिल रही है। बच्चे इधऱ-उधर भटक रहे हैं।
छात्रों ने हास्टल सुविधा बहाल करने की मांग
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब यहां काउंसिलिंग और इंट्रेस भी शुरु किया जा चुका है तो हास्टल और लाईब्रेरी की सुविधा क्यों नहीं चालू की जा रही है। छात्रों ने कहा कि हम कुलपति से मिलकर उन्हें लाइब्रेरी, हॉस्टल बंद होने से जो दिक्कतें आ रही हैं उसके बारे में उन्हें बताना चाहते हैं। छात्रों ने कहा कि जो विद्यार्थी स्वेच्छा से हॉस्टल आना चाहते हैं उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावास में रहने की अनुमति मिलनी चाहिए, जिससे उनका पठन-पाठन बाधित ना हो।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड : पुलिस से केस रिकॉड लेने हाथरस पहुंची CBI टीम
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, जंगल में मिला तबाही का जखीरा