BHU: पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता के खिलाफ छात्रों का धरना 9वें दिन जारी

नौ दिनों बाद हुई यूएसबी की मीटिंग, निर्णय का इंतजार

0

छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले परीक्षा नियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं छात्र

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंता कार्यालय के बाहर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता सहित विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गुरूवार को छात्रों का नौवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. छात्र अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
छात्रों का कहना है कि पीएचडी प्रवेश प्रकिया में अकारण देरी हो रही है. दिसम्बर में नीट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को पिछली बार भी परीक्षा का मौका नही दिया गया और इस बार भी मौका न देने की बात कही जा रही है. इससे छात्रों में गहरा रोष है.

प्रशासन पर छात्रों ने लगाया बरगलाने का आरोप

छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को बरगला रहा है और सही जवाब भी नहीं दे रहा है. विभिन्न छात्रों को चिन्हित कर उनपर कारवाई की बात कही जा रही है. ताकि छात्रों में प्रशासन का डर पैदा हो और वह धरने से उठकर चले जांय. लेकिन छात्र डरने वाले नहीं है. छात्रों ने कहा कि परिसर में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से गुस्सा है. हम नौ दिनों से धरना दे रहे हैं और आज यूएसबी की मीटिंग बुलाई गई. अब यूएसबी किस नतीजे पर पहुंचती है यह देखनेवाली बात होगी.

गौरतलब है कि छात्रों का समूह अपनी मांगों को लेकर पहले दिन परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों में जमकर धक्कामुक्की हुई थी. इसके बाद छात्र प्रदर्शन करते हुए वहीं पर बैठ गए और धरना जारी है. धरने पर बैठनेवालों में मुख्य रूप से दिव्यांश दुबे, मनीष, सुधांशु आदि हैं.

बजट पर हमलावर हुए आप नेता संजय सिंह, कहा-सरकार अगली बार भीख मांगों योजना लाएगी

मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन रहेगा जारी…

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी माने नहीं मने जाएगी तब तक हम लोग इसी तरह धरने में बैठे रहेंगें. छार्तों ने कहा कि हम लोग पर्यावरण बचाव को लेकर काम कर रहे है और जब तक पेड़ काटने वालों पर कार्यवाही नहीं होगी हम लोग पीछे नहीं हटेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More