बीएचयू में छात्रों का उत्पात, जमकर की तोड़फोड़ और आगजनी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक एक बार फिर से कुछ छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू कर सरसुंदर लाल चिकित्सालय से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और परिसर में अशांति का माहौल पैदा कर दिया है। छात्रों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया तो तमाम गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।बीएचयू में मरीजों का इलाज कराने आए तीमारदारों के वाहनों को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
पूर्व मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी पर भड़के छात्र
खबरों के मुताबिक कुछ समय पहले डीजे नाइट को लेकर बवाल हो गया था। मामले में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के बेटे आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी से गुस्साए बिड़ला हॉस्टल के छात्र बुधवार को हिसंक हो गए। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने आगजनी की शक्ल ले ली। छात्रों को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है। बता दें कि छात्रों ने परिसर में तोड़फोड़ के साथ ही मुख्य द्वार भी बंद कर दिया था जिसे पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया लेकिन गेट के अंदर नहीं जा सकी। उग्र छात्रों की भीड़ ने कॉलेज की एक बस को भी आग के हवाले कर दिया और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी।
Also Read : राजनीति चमकाने के लिए महिलाओं की निर्वस्त्र फोटो कर दी वायरल
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर जमकर हुआ था हंगामा
मालूम हो कि इससे पहले इसी साल एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के विरोध में बैठी छात्राओं पर लाठीचार्ज किए जाने से गुस्साए छात्रों ने खूब उपद्रव किया था। उसके बाद से विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ाए जाने की तमाम बातें की गई थीं लेकिन बुधवार की घटना से उन दावों की पोल खुल गई है।