बीएचयू की छात्रा संग छेडखानी, बस चालक काे निकाला

0

बीएचयू, वाराणसी परिसर में चलने वाली बस में बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी की घटना प्रकाश में आयी है. छेड़खानी का आरोप चीफ प्राक्टर कार्यालय के बस चालक पर लगा है। घटना से क्षुब्ध पीडिता और छात्रों ने चीफ प्राक्टर कार्यालय पहुंच कर नाराजगी जताई है. चीफ प्राक्टर प्रो. एयपी सिंह ने मामले की जांच होने तक आरोपी सुरक्षाकर्मी को नौकरी से हटा दिया है. साथ ही जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। कमेटी जल्द ही रिपोर्ट देगी. बता दें कि विश्वकविद्यालय के सुरक्षाकर्मी ही बस चलाते हैं.

सुविधा के लिए चलाई जाती है बस

बीएचयू परिसर में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए चीफ प्राक्टर कार्यालय से बस चलाई जाती है. संकाय के छात्र-छात्राएं बस से परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर और सिंह द्वार तक जाते हैं. सभी बसों के चालक बीएचयू के सुरक्षाकर्मी हैं. सूत्रों के मुताबिक घटना मंगलवार की दोपहर बाद की है। बीकॉम की छात्रा वाणिज्य संकाय से निकली और बस में सवार होकर मुख्य द्वार जा रही थी. आरोप है कि इसी बीच बस चालक (सुरक्षाकर्मी) ने छात्रा से छेड़खानी कर दी. इससे छात्रा उलझन में हो गई और बस से उतरकर तेजी से भागी. छात्रा ने घटना की जानकारी कुछ सहपाठियों को दी, फिर शाम करीब साढ़े पांच बजे चीफ प्राक्टर कार्यालय पहुंच गई।

दहशत में छात्रा

वाणिज्य संकाय की जिस छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है, वह दहशत में है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शामिल दो महिला प्राक्टर ने छात्रा से बात की और घटना की जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी देते हुए छात्रा रो पड़ी. छात्रा ने बताया कि वह परिसर में कई बार बस से आती-जाती रही है लेकिन कभी इस तरह की घटना नहीं हुई. बस से उतरते समय चालक ने छेड़खानी की तो डर गई. उस समय बस में बैठे सभी छात्र-छात्रा उतरकर चले गए थे. महिला प्राक्टर ने छात्रा को मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

महिला प्राक्टर करेंगी जांच

बीएचयू की छात्रा से छेड़खानी के मामले को चीफ प्राक्टर ने गंभीरता से लिया है. बताया कि प्राक्टनर प्रो. ललिता वत्ता और प्रो. गायत्री राय मामले की जांच करेंगी. दोनों सदस्य मामले की शिकायत करने वाली छात्रा और आरोपी सुरक्षा कर्मी से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट देंगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

also read: जाणता राजा महानाट्य से भारतीय संस्कृति का उद्घोष 

बीएचयू के बाहर हुई घटना

बीएचयू के चीफ प्राक्टर ने कहा कि घटना बीएचयू में नहीं हुई है। दो दिन पहले शनिवार को कैंपस के बाहर का मामला है. अलग-अलग लोगों से बातचीत में जो जानकारी मिली है, वह बाहर की बताई जा रही. पता चला था कि बस चलाने वाले सुरक्षाकर्मी ने बीकॉम में पढ़ने वाली छात्रा के साथ कुछ गलत हरकत की थी. छात्रा सुरक्षा के लिहाज से भागकर कैंपस में आ गई. हालांकि, छात्रा भी कैंपस के बाहर रहती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More