BHU Convocation: दीक्षांत समारोह में दिखी रौनक, डीजे पर नाचते दिखे बीएचयू के छात्र-छात्राएं
काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के 103वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 16-18 दिसम्बर को आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विषयों की डिग्री प्राप्त की. इस बार विश्विद्यालय द्वारा 14,600 उपाधियां वितरित की जा रही है. विभिन्न संस्थानों व संकायों में कुल 539 पदक प्रदान किये जा रहे है.
Also Read : काशी में मां अन्नपूर्णा के 17 साल-17-महीने-17 दिन के महाव्रत का परायण
स्वतंत्रता भवन में आयोजित 103 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार और प्रधानमंत्री वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार सूद ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की.
16-18 दिसंबर के बीच बांटी गई डिग्री
16 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक तमाम छात्रों को बांटी गई. इंस्टीट्यूट आफ साइंस, शोध व मास्टर्स के छात्रों को बांटी गई. वहीं बैचलर्स व आर्ट्स के छात्रों को 17 को बांटी गई. वहीं आज बीएचयू से सबंधित महाविद्यालयों के छात्रों को डिग्री बांटी जा रही है.
डीजे के धुन पर नाचते दिखे छात्र-छात्राएं
कला संकाय के छात्रों ने स्वतंत्रता भवन के बाहर डीजे की व्यवस्था कर रखी थी. डिग्री हासिल करने के बाद तमाम छात्र डीजे की संगीत पर नाचते दिखे. वहीं छात्रों के लिये स्वतंत्रता भवन के प्रांगण में सेल्फी प्वांइट्स की व्यवस्था मौजूद थी. जहां पर छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी डिग्री के साथ तस्वीर लेते दिखे.
बाबा का दर्शन कर लिया आर्शीवाद
बीएचयू में विश्वनाथ मंदिर में जाकर छात्रों ने बाबा का दर्शन किया. भविष्य में अपनी सफलता की कामना की. वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक भी किया गया.
भविष्य की व्यस्तता के बावजूद एक-दूसरे से मिलने के वादे के साथ वीटी कैम्पस में छात्र-छात्राएं अपने-अपने मित्रों के साथ घूमते-फिरते दिखे. वहीं वीटी की मशहूर समोसा-छोला व कोल्ड कॉफी का आनंद लिया.
BHU Convocation: यह भी रहे मौजूद
समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. अजय कुमार सूद बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर जैन के अलावा सभी संकाय प्रमुख व विभाग अध्यक्ष भी मौजूद रहे. तमाम प्रोफेसर्स भी अपने-अपने विभाग के छात्रों का हौसलाअफजाई करने सभा में पहुंचे.