BHU : ABVP ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

संदेशखाली प्रकरण में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन

0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के सिंह द्वार संदेशखाली प्रकरण में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेजा गया. अभाविप ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंदू घरों से जबरन नाबालिग कन्या व महिलाओं को चिन्हित कर उनका बलपूर्वक अपहरण करने और पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार जैसे कृत्यों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की.

Also Read : accident: बंद रेलवे फाटक से निकलने में चली गई इकलौते बेटे की जान

वक्ताओं ने कहाकि 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस के संदेशखाली दौरे के दौरान इस वीभत्स कांड की सच्चाई लोगों के सामने आई. टीएमसी के नेताओं द्वारा हिंदू कन्याओं का अपरहण कर अत्याचार और दुराचार करने के अनेक प्रकरण सामने आए हैं. यह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने इस प्रकरण की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने, महिलाओं पर हिंसा और संबंधित प्रकरण की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की मांग की. कहाकि पीड़िताओं को निःशुल्क सहायता उपलब्ध कराने, भय-मुक्त संदेशखाली बनाने में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की भी मांग की.

बंगाल सरकार के नेताओं की संलिप्तता दुर्भाग्यपूर्ण

अभाविप काशी प्रांत के मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि संदेशखाली प्रकरण में बंगाल सरकार के नेताओं की संलिप्तता दुर्भाग्यपूर्ण है. यह घटना ममता बनर्जी सरकार की महिला विरोधी छवि को उजागर करती है. हिंदू महिलाओं को चिन्हित कर उनके साथ दुराचार के अनेकों प्रकरण सामने आए. सरकारी मशीनरी का इस्तमाल कर प्रकरण को समाज से दूर रखने के काफी प्रयत्न हुए. अभाविप इस प्रकरण को लेकर देशव्यापी आंदोलन कर रही है. बीएचयू इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी सिंह, पुनीत मिश्र ने कहाकि संदेशखाली की घटना शर्मनाक है. ममता बनर्जी सरकार ने दोषियों को बचाने का प्रयास किया. संदेशखाली की घटना के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. वह अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए महिलाओं पर अत्याचार करा रही हैं. विरोध प्रदर्शन में मेघा मुखर्जी, अनुष्का, डिंपल सिंह, अदित्य, पल्लव, अश्वनी, आदर्श, दिव्यांशु, सर्वेश आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More