यूट्यूब पर धूम मचा रहा है भोजपुरी गाने ‘उड़नबाज चिरई’ का वीडियो
भोजपुरी गाना ‘उड़नबाज चिरई’ का वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मुन्ना मोहित ने लिखे हैं गाने के बोल
बता दें कि इस ‘उड़नबाज चिरई’ गाने को रितेश पांडे ने गाया है। गाने के बोल मुन्ना मोहित ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।
यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है गाने का वीडियो
इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है। यूट्यूब पर इसके अब तक 1,186,813 व्यूज़ हो चुके हैं और अब तक 5,152 लाइक मिल चुके हैं।
यहां देखिए, यह भोजपुरी सॉन्ग… ‘उड़नबाज चिरई’।
यह भी पढ़ें: हॉट एक्ट्रेस संग खेसारी लाल का बेहद रोमांटिक सांग, Video वायरल
यह भी पढ़ें: आम्रपाली ने खेसारी और निरहुआ के साथ मिलकर मचाया धमाल, देखें कातिलाना डांस वीडियो