BJP लहर है, कोई पाताल से भी लड़ेगा तो जीत पक्की : रवि किशन
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का कहना है कि इस बार बीजेपी लहर चल रही है। अगर बीजेपी का कोई प्रत्याशी पाताल से भी चुनाव लड़ता है तो उसकी जीत पक्की है। हालांकि रवि किशन ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी तय करेगी वहीं से वह मैदान में होंगे।
कांग्रेस से BJP में शामिल हुए रवि-
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रवि किशन ने अपनी राजनीति की पारी की शुरुआत कांग्रेस से की थी। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्होंने मात्र 42,759 मत ही हासिल हुए थे।
इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था। इस बार वे बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। दरअसल बीजेपी भी भोजपुरी सितारों के स्टारडम को चुनावों में भुनाना चाहती है।
जौनपुर से मिल सकता है टिकट-
सूत्रों के मुताबिक रवि को जौनपुर से टिकट मिल सकता है। दिलचस्प बात यह है कि रवि का गांव भी जौनपुर जिले के केराकत में है। ऐसे में संभव है कि अभिनेता रवि किशन इस बार चुनाव दंगल में ताल ठोकते नजर आए।
यह भी पढ़ें: सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं जया प्रदा
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार निरहुआ ने थामा बीजेपी का दामन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)