पवन सिंह का ख़ास दिन आज, लगे हाथ कर दी इस खुशखबरी की बात

Bhojpuri superstar pawan singh marriage anniversary
Bhojpuri superstar pawan singh marriage anniversary

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह हजारों प्रसंशकों के दिल में बसते हैं, पवन सिंह को कई लड़कियां दिल ही दिल में प्यार करती हैं, कई अभिनेत्रियों से भी उनका नाम जोड़ा जाता रहा हैं, लेकिन पवन सिंह के दिल में तो उनकी जीवनसाथी ज्योति सिंह हैं, यहीं वजह है कि सुपरस्टार पवन सिंह कितना भी व्यस्त हो लेकिन पत्नी ज्योति के लिए उनके पास हमेशा वक्त रहता है। आज पवन सिंह और ज्योति की जिंदगी का बेहद ख़ास दिन है। दोनों की शादी को एक साल पूरा हो गया है। वैसे ये एक वजह ही पवन सिंह के दिन को ख़ास नहीं बनाती। बता दें की आज पवन सिंह का जन्मदिन भी है 

पवन सिंह और ज्योति की शादी की पहली सालगिरह

बता दें कि पिछले साल 6 मार्च 2018 को पवन सिंह ने ज्योति के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया में शादी कर ली थीं, दोनों ने बड़ी ही सादगी और निजी तरीके से शादी की थी, हालाँकि मीडिया को इस शादी का पता चल ही गया था। जिसके बाद उनकी शादी की कई फोटो और वीडियो वायरल हुए, जिन्हें देख उनके प्रसंशकों ने उन्हें बधाई दी।

ये भी पढ़ें:  देखें, रितेश पांडेय की फिल्म ‘काशी विश्वनाथ’ में क्या है ख़ास…

https://www.instagram.com/p/BupjytajIwK/

सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की फोटो

वहीं आज पवन सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी और पत्नी ज्योति की शादी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘आज हमारी और ज्योति जी की शादी के पूरे 1 साल हो चुकी है आज हमारी marriage anniversary है। आज आप सब के प्यार और आशीर्वाद से हम दोनों लोग अपने जीवन में बहुत ही खुश हैं, बस आप सब ऐसे ही हम दोनों लोग पर प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें। बहुत जल्द आप सबको खुशखबरी मिलेगी और आज आप सब आशीर्वाद दीजिए हम दोनों लोग को कि हम लोग अपने जीवन में हमेशा खुश रहें और यह जोड़ी हमेशा बनी रहे।’

JournalistCafe.Com परिवार की ओर से पवन सिंह और ज्योति सिंह को शादी की ढ़ेरों शुभकामनाएं

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)