भोजपुरी इंडस्ट्री से उभरते हुए सितारे रितेश सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर सिंगर रितेश को कई भोजपुरी सेलिब्रिटीज बेहद खास तरीके से विश कर रहे हैं।
कई भोजपुरी स्टार्स रितेश के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस कड़ी में आम्रपाली दुबे ने सबसे पहले रितेश को एक खास फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है।
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने रितेश के साथ अपनी एक फोटो को शेयर कर लिखा, ‘हैपी बर्थडे थानेदार रितेश जी, गॉड ब्लेस यू।’
https://www.instagram.com/p/BxbX8tsnzTG/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सुपर स्टार रानी चटर्जी ने भी अपने इंस्टाग्राम से अपनी और रितेश के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं रितेश जी, मेरे हीरो और दोस्त भगवान आपको हमेशा खुश रखे।’
https://www.instagram.com/p/BxaiwHNg22o/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
एक्ट्रेस अंजना सिंह ने रितेश पांडे की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘हैपी वाला बर्थडे रितेश पांडे, भगवान तुम्हें हर खुशी दें।’
https://www.instagram.com/p/BxbhHHbBJrG/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इस गाने से हुए थे सुपरहिट-
बता दें कि रितेश पांडे अपने गाने ‘गोरी तोर चुनरी’ से फैंस के बीच एक खास चेहरा बन गए। उनका यह गाना सोशल मीडिया पर सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है। यह गाना खासकर युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है।
https://youtu.be/K7uzLAjeIqw
यह भी पढ़ें: ट्रेलर : एक्शन-रोमांस से सजी-धजी है ‘काशी विश्वनाथ’
यह भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े का पहला गाना ‘फगुआ रंग पाखी के संग’ रिलीज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)