रानी चटर्जी ने की अपील..गर्व से बोलो हम हिंदूस्तान से हैं

rani chatarjee

भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की  हॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी  ने एक देश भक्ति गीत के माध्यम से लोगों से अपील की है। ये अपील है देश की खामियों की बजाय खुबियों को तलाशने की।

गणतंत्र दिवस तो कल है लेकिन सुपर हॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज से ही मना रही हैं। खुद को भारतीय होने पर गर्वित महसूस करते हुए रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो देशभक्ति से लेस है।

https://www.instagram.com/p/BtCtVwLFqxF/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

ये गाना रानी की पुरानी फिल्म का गाना है। कैप्शन में रानी चटर्जी ने लिखा है कि देश की कमियां तो सब पोस्ट करते हैं पर खूबियां कोई नहीं गिनाता।

https://www.instagram.com/p/BtCsKXZnzg9/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

https://www.instagram.com/p/BtDHSL1H9cI/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

रानी चटर्जी ने देशभक्ति से ओप प्रोत गीत शेयर किया है साथ में लिखा है कि देश की कमियों के बारे में सब लिखते हैं..इस रिपब्लिक डे पर देश की अच्छी बातों को इस गाने के साथ शेयर कर रही हूं।

आप सभी को अच्छा लगेगा। देश की कमियों के बारे में हर कोई पोस्ट करता है। चलो इस रिपब्लिक डे पर देश की खुबियों के बारे में लिख कर मैंने इस गाने के जरिए कहा क्या आप लोग नही कहेंगे गर्व से बोलो हम हिंदूस्तान से हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)