Video : यादव कुल का हूं तो इसमें मेरी क्या गलती है? खेसारी लाल ने बयां किया दर्द
भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पोस्ट करके अपना दर्द बयां किया है। खेसारी ने कहा कि मेरी हत्या करने की साजिश रची जा रही है। मेरी बेटी, बहन और मां को फेसबुक पोस्ट के जरिए अभद्र गालियां दी जा रही हैं। मैं यादव कुल का हूं तो इसमें मेरी क्या गलती है?
मेरे कार्यक्रम में पथराव करके मुझे भीड़ में मारने के कोशिश की गई। मुझ पर अश्लीलता का टैग लगा कर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं।
https://www.facebook.com/officialkhesarilalyadav/videos/318806538949265/
दरअसल, खेसारी बिहार के वैशाली में एक कार्यक्रम करने गए थे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया गया। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव किया गया। इसमें उनकी गाड़ी का कांच चकनाचूर हो गया। कई दर्शकों के सिर में भी चोट लगी है। दर्द बयां करते समय खेसारी फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा ‘’मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है।
मुझ पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। गरीबी का ढोंग करके जातीयता का आरोप लगाया जा रहा है। मैं गरीब परिवार का बेटा हूं, मेरी बेटी मां और बहनों को गालियां दे रहे हैं। उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा है? मेरे कार्यक्रम में खलल डाल रहे हैं। यादव समाज से हूं तो इसमें मेरी क्या गलती है? मेरे खिलाफ फेसबुक पोस्ट करके क्या साबित करना चाहते हैं।
मैं पूछना चाहता हूं कि गाड़ियों पर पत्थर क्यों बरसाएं गए? मैं तो वहां शहीदों के सम्मान में गया था अश्लीलता फैलाने नहीं गया था। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा अगर वो कहें तो मैं गायिकी छोड़ दूंगा। अगर मुझे मारना ही हो तो भीड़ का सहारा न लेकर ऐसे ही मार दें। मुझ पर आरोप लगाया जा रहा कि खेसारी राजनीति कर रहा है। मनोरंजन करता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं। यादव कुल का बेटा हूं इसमें मेरी क्या गलती है?’’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)