भोजपुरी सेलेब्स ने किया अपनी वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग के दौरान भोजपुरी के दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान रवि किशन और मोनालिसा ने भी वोट डाला।
भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्याही लगी ऊँगली की तस्वीर भी शेयर की।
गोरखपुर से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए भोजपुरी स्टार रवि किशन ने अपनी फोटो ट्विटर पर डाली।
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 29, 2019
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी वोट डालने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
इसके अलावा रानी चटर्जी ने एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट कर देश से वोट डालने की अपील की और कहा कि अगर आप वोट नहीं डालते हैं तो आपको शिकायत करने का भी कोई अधिकार नहीं है।
961 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर-
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों के 72 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए। इस चरण में 961 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर हैं।
71 सीटों में बिहार के 5, मध्यप्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 17, ओडिशा में 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 7 और झारखंड के 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसके साथ ही राज्य विधानसभा की 41 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फैंस को पसंद आ रहा भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का ये बदलाव
यह भी पढ़ें: नहीं पता होगा रवि किशन का रियल नेम, रखते हैं महंगी गाड़ियों का शौक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)