Bharat में कोरोना से शुक्रवार को 4 जानें गईं और 75 नए मामले सामने आए हैं। अब तक संक्रमण के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को Bharat में 7 जानें गई थीं और इस वायरस से संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए थे। आज अभी तक जो मामले आए हैं वो कल की तुलना में कम हैं। इस जानलेवा वायरस ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है।
कल की तुलना में आज कोरोना के मरीज कम
गुरुवार को Bharat में कोरोना 88 मामले आए थे और कुल आंकड़ा बढ़कर 694 हो गया था। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक कोरोना के 75 मामले सामने आए हैं। ऐसे में कल की तुलना में कोरोना के मामलों में अभी तक कमी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लिए Bharat में लॉकडाउन है। लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : …तो जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगी काशी, पूरी है तैयारी !
महाराष्ट्र में बढ़ा आंकड़ा
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 130 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इस वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली में 39 पहुंचा आंकड़ा
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। विभाग ने एक बयान में बताया कि 31 लोग दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि एक का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है।
भारत में कब-कब कोरोना के कितने मामले
1 मार्च 3
2 मार्च 6
5 मार्च 29
6 मार्च 30
7 मार्च 31
8 मार्च 34
9 मार्च 39
10 मार्च 45
12 मार्च 60
13 मार्च 76
14 मार्च 81
15 मार्च 98
16 मार्च 107
17 मार्च 114
18 मार्च 151
19 मार्च 173
20 मार्च 236
21 मार्च 315
22 मार्च 396
23 मार्च 480
24 मार्च 519
25 मार्च 606
26 मार्च 694
27 मार्च 724*
*खबर लिखे जाने तक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : मशहूर कलाकार सतीश गुजराल का 94 साल की उम्र में निधन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)