भारत जोड़ो यात्रा: बागपत में स्वागत करेगी RLD, जयंत चौधरी ने किया समर्थन
मंगलवार से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में शुरू हो चुकी है. गाजियाबाद के लोनी से शुरू यह यात्रा शाम तक बागपत में प्रवेश करेगी. वहीं, बागपत पहुंचने से पहले ही राष्ट्रीय लोक दल ने यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. अपने ट्विटर हैंडल के जरिये रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राहुल गांधी की इस यात्रा का समर्थन किया है. हालांकि, भारत जोड़ो यात्रा में जयंत चौधरी खुद शामिल नहीं हो रहे हैं.
जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा
‘तप कर ही धरती से बनी ईंटें छू लेती हैं आकाश! भारत जोड़ो यात्रा के तपस्वियों को सलाम! देश के संस्कार के साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोड़ते रहे!’
तप कर ही धरती से बनी ईंटें छू लेती हैं आकाश!
##BharatJodoYatra के तपस्वियों को सलाम! देश के संस्कार के साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोड़ते रहे!
— Jayant Singh (@jayantrld) January 3, 2023
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के अनुसार, जयंत चौधरी ने उन जगहों के विधायकों व पदाधिकारियों को संदेश दिया है कि वह अपने यहां भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करें. बागपत व शामली में विधायकों के साथ ही अन्य पदाधिकारी जगह-जगह पर यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत करेंगे. इसके अलावा अगर कोई अपनी इच्छा से यात्रा में शामिल होना चाहता है तो वह उसमें शामिल हो सकता है.
बता दें रालोद की तरफ से यात्रा में शामिल होने को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. बागपत के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बताया कि उनको मंगलवार दोपहर बाद बताया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया जाए. जिसके बाद चार जगहों काठा, राष्ट्र वंदना चौक, गुफा वाले मंदिर, बड़ौत को स्वागत के लिए तय किया गया है. इन सभी जगहों पर अलग-अलग नेता खड़े रहकर यात्रा का स्वागत करेंगे.
Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के निमंत्रण पर मायावती और अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा