भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के सामने किसान ने निकाली भड़ास, बोला- गहलोत सरकार में कालाबाजारी, बिजली बिल में छूट नहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में 8वां दिन है. बूंदी से होकर यह यात्रा सवाई माधोपुर में प्रवेश कर चुकी है. इस दौरान खिजूरी गांव में रहने वाले वेणीप्रसाद मीणा नाम के किसान के घर में रुककर राहुल गांधी ने टी ब्रेक लिया. टी ब्रेक के समय किसान वेणीप्रसाद ने राहुल से अशोक गहलोत सरकार की शिकायत की और जमकर अपनी भड़ास निकाली. किसान ने कहा कि बिजली के बिल ज्यादा में उसे कोई छूट नहीं मिल रही है. खाद को लेकर भी कालाबाजारी हो रही है.
किसान वेणीप्रसाद मीणा ने राहुल से कहा कि पूरे खिजूरी गांव के यही हाल हैं. खाद के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. खाद का जो कट्टा 270 रुपये का आता है वो कालाबाजारी के चलते 600 रुपये में खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वहीं उसके लिए भी लंबी लाइन में लगना पड़ता हैं. बिजली का बिल ज्यादा आता है. बिजली के बिल में भी कोई छूट नहीं मिल रही है. बिजली कर्मचारी मीटर रीडिंग के लिए आते नहीं है. मनमर्जी के बिल भेजते हैं.
किसान वेणीप्रसाद मीणा ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राहुल गांधी उनके घर आएंगे. सुबह 05:00 बजे उनकी टीम के लोग आए और कहा कि राहुल गांधी आपके यहां टी ब्रेक करना चाहते हैं. हमने भी तुरंत कह दिया, पधारो. टी ब्रेक के दौरान राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रही. उन्होंने भी सबके साथ फोटो खिंचवाई.
किसान वेणीप्रसाद मीणा की 3 बेटियां और 2 बेटे हैं. राहुल ने घर से निकलते समय किसान की बेटियों के सिर पर हाथ रखा. राहुल ने उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और कहा खूब पढ़ाई करो. मन लगाकर पढ़ाई करना. वहीं, उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट भी दी. घर पर मौजूद किसान के 6 साल के भतीजे को गोद मे लेकर उसे चॉकलेट खिलाई और फोटो खिंचवाई.
Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: चर्चा में है राहुल गांधी की Flying Kiss, वीडियो हुआ वायरल