भारत जोड़ो यात्रा: 145 दिन, 4080 KM की दूरी, 12 जनसभाएं, 100 से अधिक बैठकें, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस और तिरंगा फहराकर समापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन हो गया है. 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर 30 जनवरी, 2023 को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में संपन्न हुई. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलाम किया. भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को बधाई दी और इसी के साथ यात्रा का समापन हुआ.
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge greets party MP Rahul Gandhi at the concluding event of Bharat Jodo Yatra in Srinagar, J&K. The event is ongoing here amid heavy snowfall. pic.twitter.com/SnN4bnItn2
— ANI (@ANI) January 30, 2023
सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण किया गया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. श्रीनगर में जमकर बर्फबारी हुई और राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बर्फ में खेलते नजर आए.
दोनों ने जमकर हो रही बर्फबारी का लुत्फ उठाया.
इसके बाद स्टेडियम में राहुल गांधी ने जनसभा बुलाई. कांग्रेस की ओर से करीब दो दर्जन विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रण भेजा गया. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.
श्रीनगर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा
‘एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा. लेकिन एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है. उसने मुझे गले लगाया और भाग गई. मैंने इसे पढ़ना शुरू किया. उसने लिखा कि मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रहा है. क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं तो यह आपके चेहरे पर दिखता है. मैं आपके साथ नहीं चल सकती, लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं, क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं मेरे और मेरे भविष्य के लिए. ठीक उसी क्षण मेरा दर्द गायब हो गया.’
She wrote, "I can see your knee is hurting because when you put pressure on that leg, it shows on your face. I can't walk with you but I'm walking beside you from my heart because I know you're walking for me & my future. Right at that moment,my pain vanished," Rahul Gandhi (2/2) pic.twitter.com/VT7foOUZ3r
— ANI (@ANI) January 30, 2023
राहुल गांधी ने कहा
‘चार बच्चे मेरे पास आए, वे भिखारी थे और उनके पास कपड़े नहीं थे. मैंने उन्हें गले लगाया. वे ठंडे और कांप रहे थे. शायद उनके पास खाना नहीं था. मैंने सोचा कि अगर वे जैकेट या स्वेटर नहीं पहने हैं, मुझे भी वही नहीं पहनना चाहिए. इसलिए बच्चों को देखकर मैंने जैकेट पहनना छोड़ दिया था.’
#WATCH | Srinagar:Congress MP Rahul Gandhi says, "…Four children came to me. They were beggars&had no clothes on…I hugged them…They were cold&shivering. Maybe they didn't have food. I thought that if they're not wearing jackets or sweaters, I too shouldn't wear the same…" pic.twitter.com/Mo81yWMvho
— ANI (@ANI) January 30, 2023
राहुल गांधी ने कहा
‘सुरक्षाकर्मियों ने मुझसे कश्मीर जाने के लिए वाहन से जाने को कहा था, न कि पैदल जाने को. 3-4 दिन पहले उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं पैदल जाऊंगा तो मुझ पर ग्रेनेड फेंका जाएगा, मैंने सोचा कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं उन्हें मेरी सफेद टी-शर्ट का रंग बदलकर लाल करने का मौका दिया जाए. मेरे परिवार और गांधीजी ने मुझे निडर होकर जीना सिखाया है. उनका कहना है कि अगर जीना है तो निडर होकर जीना, वरना मत जीना. लेकिन, जैसा मैंने सोचा था वैसा ही हुआ. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे ग्रेनेड नहीं बल्कि सिर्फ प्यार दिया.’
My family taught me, and Gandhi ji taught me to live fearlessly, otherwise, that is not living. But it happened just as I expected, the people of J&K didn't give me a grenade but only love: Congress MP Rahul Gandhi, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/IPKKyY8WUu
— ANI (@ANI) January 30, 2023
श्रीनगर में प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा
‘मेरा भाई कन्याकुमारी से 4-5 महीने पैदल चला. वे जहां भी जाते, लोग उनके लिए निकल पड़ते, क्यों? क्योंकि इस देश में अभी भी एक जुनून है, देश के लिए, इस भूमि के लिए, इसकी विविधता के लिए जो सभी भारतीयों के दिलों में बसता है. जब मेरा भाई कश्मीर आ रहा था तो उसने मेरी मां (सोनिया गांधी) और मुझे एक संदेश भेजा, उसने कहा कि उसे घर जाने का एक अनूठा एहसास है. उसने कहा कि उसके परिवार के सदस्य उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे आते हैं और अपनी आंखों में आंसू और अपने दर्द और भावनाओं के साथ उसे गले लगाते हैं. स्वयं के हृदय में प्रवेश कर रहे हैं.’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा
‘मैं यहां खड़े होकर कह सकती हूं कि देश में जो राजनीति चल रही है, उससे देश का भला नहीं हो सकता. जो राजनीति बांटती और तोड़ती है, वह देश को प्रभावित करती है. एक तरह से यह आध्यात्मिक यात्रा थी.’
Standing here, I can say that the politics going on in the country is something which can't benefit the nation. A politics that divides & breaks, affects the nation. So, in a way, this was a spiritual yatra: Priyanka Gandhi Vadra, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/jMQh5ozVAx
— ANI (@ANI) January 30, 2023
बीते रविवार को राहुल गांधी ने ऐतिहासिक लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराया था. उन्होंने कहा कि भारत से किया गया वादा पूरा हो गया है. उन्होंने यात्रा को अपने जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया.
लाल चौक पर तिरंगा लहराकर
भारत से किया वादा आज पूरा हुआ।🇮🇳नफ़रत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी,
भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा। pic.twitter.com/8B6vAk3aL6— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2023
बता दें भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी ने 12 जनसभाएं और 100 से अधिक बैठकें की. इसके अलावा, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी उन्होंने संबोधित किया. यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी है.
भारत जोड़ो यात्रा में कई दिग्गज हस्तियां और बॉलीवुड सेलेब्स भी जुड़े थे. वहीं, कैसे ऐसे पल भी दिखे जो भावुक करने वाले थे. यात्रा के दौरान कई ऐसी भी चीजें हुईं जो अपने आप में एक इतिहास बन गई.