भारत बंद: कानपुर में जमकर बवाल, तीन पुलिसकर्मी घायल
13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान मंगलवार को किया, जिसको कई संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। भारत बंद का असर भी दिखने लगा है, जिसमें यूपी के कानपुर देहात में लोगों ने जमकर बवाल किया और सड़क जाम कर दी, इस दौरान पुलिस को प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
पत्थरबाजी में करीब तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल:
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भारत बंद को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल हुआ। भारत बंद प्रदर्शन मामले में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने जब हवाई फायरिंग की तो उन पर भी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में करीब तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के पथराव में सीओ अर्पित कपूर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है नेशनल हाइवे पर जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: सपा-बसपा को मिला रालोद का साथ, तीन सीटों पर RLD का सिंबल
13 पॉइंट रोस्टर का विरोधः
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय के बदले विभाग को मानक मानने का फैसला किया। सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की। मगर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष के साथ ही सहयोगी दलों लोजपा, आरपीआई और अपना दल ने इस मामले में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की। सहयोगी दलों की यह भी मांग थी कि पुराना 200 प्वाइंट रजिस्टर लागू करने के लिए कानून लाया जाए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2017 के फ़ैसले को बहाल रखा था, जिसमें आरक्षित पदों को भरने के लिए डिपार्टमेंट को यूनिट माना गया था न कि यूनीवर्सिटी को। इस मामले में सरकार की रिव्यू पीटिशन को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)