सिपाही की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा और फिर…
आंखों में धूल झोंकना तो सुना होगा लेकिन भदोही पुलिस की आंखों में एक चोर मिर्ची पाउडर झोंक कर फरार होने की फिराक में था। हालांकि आस पास के लोगों ने भाग रहे चोर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल चोर पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था।
पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुआ चोर-
मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है। यहां वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित रामचंद्र मौर्य शुक्रवार को पेशी के लिए आने पर सीजेएम कोर्ट से फरार हो गया। वह पुलिस अभिरक्षा में इसी मामले में अदालत में पेश होने के लिए आया था।
लंबे समय से वह जिला कारागार में बंद था। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में किसी तरह उसने एक पुलिस कर्मी की आंख में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गया।
आस पास के लोगों ने चोर को पकड़ा-
आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बंदी के फरार होने की जानकारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा, मगर पब्लिक की सजगता से आरोपित के फरार होने के मंसूबे पर पानी फिर गया। पुलिस बंदी के खिलाफ अब अन्य मामले में भी अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में बैठे इंजीनियर ने बेंगलुरु के घर को चोरों से ऐसे बचाया
यह भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट की हुई सफाई, इकट्ठा किया 10000 किलोग्राम कूड़ा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)