भदोही में अपने 5 बच्चों को गंगा में फेंकने वाली महिला का सच क्या है ? क्या इस घटना का लॉकडाउन से कोई रिश्ता है। क्या लॉकडाउन की वजह से होने वाली भूखमरी से तंग आकर महिला ने ये कदम उठाया ?
दिल्ली बेस्ड कुछ पत्रकारों, बुद्धजीवियों और कुछ मीडिया हाउसेस की ओर से कुछ ऐसा ही दावा किया गया था। लेकिन भदोही पुलिस इससे इत्तेफाक नहीं रहती है। भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा गलत खबर प्रचारित की जा रही, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं इस मामले में पुलिस ने न्यूज़ एजेंसी के पत्रकारों समेत 6 पर गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों पर भ्रामक खबरों से अफवाह फैलाने का आरोप है।
Bhadohi police has put out a statement that the woman in question did not throw her children in the river due to not having food, but for other reasons which they are investigating. This story needs further investigation https://t.co/Zbw1VLpNY4
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 13, 2020
घटना को लेकर ये किया गया था दावा
देश के वरिष्ठ अधिवक्ता और एक्टिविस्ट प्रशान्त भूषण ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘ बेहद दुखद ! यूपी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां पर महिला ने 5 बच्चों को नदी में फेंक दिया।’ प्रशांत भूषण ने इस खबर को ब्रेक करने वाली न्यूज़ एजेंसी IANS की भी तारीफ की। सिर्फ प्रशांत भूषण ही नहीं, पुण्य प्रसून वाजपेयी और कविता कृष्णमन ने भी इस खबर को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। कविता कृष्णमन के मुताबिक लॉकडाउन के चलते महिला बच्चों को खिलाने में असक्षम थी, इसी के चलते उसने बच्चों को गंगा में पहले फेंका, इसके बाद हतमहत्या कि कोशिश की।
पुलिस ने खारिज की लॉकडाउन की थ्यूरी
वहीं भदोही पुलिस ने लॉकडाउन से होने वाली मौतों की थ्यूरी को खारिज किया है। पुलिस के मुताबिक महिला की मानसिक हालात ठीक नहीं है। उसका अपने पति से झगड़ा चल रहा था, इसी के चलते उसने ये कदम उठाया। मीडिया को दी गयी बाइट में भी महीना ने यही बात कही थी। भदोही पुलिस ने महिला की बाइट को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट भी किया है। एसपी रामबदन सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मोनालिसा का डांस का वीडियो हो रहा वायरल, आपने देखा ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)