जमीन बचाने के लिए ‘वीरु’ बना गुलाब, अधिकारियों में हड़कंप
भदोही में डीएम आवास के पास आठ साल की बेटी को लेकर पिता पानी की टंकी पर चढ़ गया और उसने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
टंकी पर चढ़े शख्स का आरोप है की उसकी जमीन पर गांव के प्रधान के इशारे पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है।
अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है।
करीब दो घंटे के बाद एडीएम के समझाने पर वह अपनी बेटी के साथ टंकी से नीचे उतरा है।
ग्राम प्रधान पर आरोप-
#भदोही में डीएम आवास के पास आठ साल की बेटी को लेकर पिता पानी की टंकी पर चढ़ गया और उसने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है l@bhadohipolice pic.twitter.com/XzxTu6jtpI
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 10, 2019
मामला सरपतहा गांव के रहने वाले गुलाब से जुड़ा है।
उसके मुताबिक उसने 2012 में जोरई गांव में एक जमीन खरीदी थी।
दो महीने पहले ग्राम प्रधान के इशारे पर हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है।
और जो जमीन बची थी उसमे कुछ लोग आवास बनवा रहे है।
इसको लेकर कई बार अधिकारियो से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
आखिरकार इंसाफ ना मिलता देख गुलाब पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय की गुहार लगाई है।
इस दौरान उसकी आठ साल की बेटी भी थी।
मान मनौव्वल के बाद उतरा गुलाब-
करीब दो घंटे बाद अधिकारियो के समझाने के बाद वह नीचे उतरा है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया की इनके मामले के निस्तारण के लिए एक टीम गठित की गई थी और जमीन की पैमाइस भी कराई गई थी।
अगर कुछ जमीन की पैमाइश बची है।
इसके लिए मौके पर टीम को भेजा गया है।
जल्द ही इस मामले का निस्तारण कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का सन्देश, सिंगल यूज प्लास्टिक को बोलें गुडबाय
यह भी पढ़ें: ‘धरती के फेफड़ों’ को आग से बचाने के लिए एक झोपड़ी में जुटे सात देशों के नेता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)