उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक की गिरफ्तारी एमपी पुलिस ने की है। एसपी राम बदन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। विधायक को लने यूपी की भदोही पुलिस एमपी जाएगी।
विधायक की पत्नी रामलली लापता
बता दें कि एमपी के आगर जिले के मालवा से यूपी के विधायक विजय मिश्रा को उज्जैन मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। भदोही पुलिस की सूचना पर विधायक की गिरफ्तारी की गई है। वहीं विधायक की पत्नी रामलली एमएससी हैं, जो कि फिलहाल लापता बताई जा रही हैं।
विधायक विजय मिश्रा व उनकी पत्नी रामलली मिश्रा के विरुद्ध थाना गोपीगंज में मु0अ0सँ0 273/20 धारा 323,506,347,387,449भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हैं ।@uppolice @adgzonevaranasi @digmirzapur
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) August 14, 2020
विधायक विजय मिश्रा ने बताया अपनी जान को खतरा
बता दें कि इससे पहले विधायक विजय मिश्रा ने अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि पूर्वांचल के कई माफिया और सियासी धुर विरोधी साजिश रच रहे हैं। पंचायती चुनाव में कब्जा करने के लिए भदोही पर सबकी निगाह है।
#Varanasi : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर शासन का शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई से परेशान पूर्वांचल के इस बाहुबली नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। pic.twitter.com/YbeygAVxkA
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 13, 2020
विधायक के वीडियो पर भदोही पुलिस का जवाब
वहीं, भदोही पुलिस ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, “विधायक विजय मिश्र द्वारा 13 अगस्त को एक वीडियो जो असत्य तथ्यों को आधार बनाकर अपने आपराधिक कृत्यों से ध्यान भटकाने तथा जनता में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया। उनके विरुद्ध 73 अभियोग दर्ज हैं। सुरक्षा के लिए उन्हें गनर दिया गया है। वीडियो में लगाए गए आरोप असत्य और निराधार हैं।”
@bhadohipolice सोशल मीडिया पर वायरल ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा द्वारा जारी पुलिस से अपनी जान को खतरा बताने संबंधित वीडियो के खंडन के संबंध में पुलिस अधीक्षक भदोही की बाइट।@cmofficeup @uppolice @AwasthiAwanishK @adgzonevaranasi @digmirzapur @News18UP @Indianewsup pic.twitter.com/CN4SPeyems
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) August 13, 2020
ब्राह्मण होने के नाते उन्हें किया जा रहा है परेशान
विधायक विजय मिश्रा का कहना है कि “मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं।”
वीडियो में विधायक यह कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है, ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके। बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ाने की बात भी कर रहे हैं, इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है।
रिश्तेदार ने विधायक पर दर्ज कराया मुकदमा
दरअसल, विधायक पर उनके रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। तिवारी ने विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था।
विधायक विजय मिश्रा ने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू किया। इसके बाद सपा और बाद में निषाद पार्टी में शामिल हुए।
#भदोही: #ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से किए गए गिरफ्तार
भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने की गिरफ्तारी की पुष्टि@Uppolice @bhadohipolice pic.twitter.com/XVHOyK8yJl
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 14, 2020
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: देश में दो सप्ताह के अंदर वैक्सीन का उत्पादन होगा शुरू : स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा : कभी नंद गोपाल नंदी के ऊपर फेंकवाया था बम, अब योगी सरकार में शुरु हुए दुर्दिन
यह भी पढ़ें: निषाद पार्टी से निकाले गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा