आखिर क्या था बंगाल गजट (Hicky’s Gazette) ? जानें, भारतीय पत्रकारिता जगत से इसका क्या है संबंध ।
वाराणसी: जैसा कि आप सभी जानते हैं, देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी – छोटी घटनाएं घटित होती रहती हैं लेकिन इन्हीं घटनाओं में कुछ इतनी ख़ास और महत्वपूर्ण हो जाती है जो इतिहास के पन्नों में अपनी पहचान बनाकर सदियों तक दर्ज रहती हैं। इसलिए कहा जाता है कि हर एक दिन पहले भी बीता हुआ होता है।
– अगर बात करें आज के इतिहास की तो पत्रकारिता जगत के अध्याय से इसका बहुत पुराना संबंध है क्योंकि आज ही के दिन यानी 29 जनवरी सन 1780 में “बंगाल गजट” का प्रकाशन प्रारंभ किया गया था।
क्या था बंगाल गजट :-
“बंगाल गजट” जिसको “Hicky’s Gazette” भी कहते हैं, भारत का सबसे पहला समाचार पत्र था जो कि मौजूदा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (उस समय ब्रिटिश इंडिया की राजधानी) से प्रकाशित होता था।
– उस समय ये अंग्रेज़ी भाषा में प्रकाशित होने वाला एकमात्र साप्ताहिक समाचार पत्र था।
– हालांकि बाद में ये अखबार हिंदी और उर्दू के साथ – साथ अन्य भाषाओं में भी प्रकाशित होने लगा।
भारतीय पत्रकारिता जगत से इसका संबंध :-
जैसे कि अभी आपने जाना, “बंगाल गजट” को पहला भारतीय अखबार होने का गौरव प्राप्त है,
– यही वजह है कि जहां कहीं भी भारतीय पत्रकारिता के उद्भव और विकास की बात होती है वहां पर जेम्स ऑगस्ट हिक्की के बंगाल गजट का जिक्र जरूर आता है ।
– बंगाल गजट ने ना केवल उस समय अपने लेखों के माध्यम से भारतीय पत्रकारिता के क्षेत्र में क्रांति लाई बल्कि अंग्रेजी हुकूमत की तमाम गलत नीतियों और भ्रष्टाचार को भी उजागर करते हुए भारतीय पत्रकारों का हौसला बढ़ाया का साहसिक कार्य भी किया।
– बंगाल गजट ही वो आधार है जिसके बाद आगे कई अखबार, पत्रिकाएं और अलग अलग भाषाओं में अनेकों समाचार पत्र प्रकाशित हुए।
कौन था बंगाल गजट का प्रकाशक
– बंगाल गजट का संस्थापक प्रकाशक “जेम्स ऑगस्ट हिक्की” था जिसे भारतीय पत्रकारिता जगत का पिता भी माना जाता है।
– यही कारण है कि बंगाल गजट को Hicky’s Gazette के नाम से जाना जाता है।
– हिक्की आयरलैंड मूल का एक बुद्धिजीवी था, जिसने भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासनकाल के दौरान भारतीयों के प्रति उनकी जनविरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ बंगाल गजट में कई संपादकीय और लेख भी छापे थे।
आज का इतिहास :- जानें, और क्या कुछ दर्ज है आज की तारीख के इतिहास में।
– आज ही के दिन सन् 1597 में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था।
– आज ही के दिन सन् 1994 में भारत सरकार ने एयर कॉर्पोरेशन एक्ट 1953 को रद्द कर दिया था ।
– सन् 1939 में आज ही के दिन रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर की स्थापना हुई थी।
– आज के दिन ही सन् 1916 में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस पर जर्मनी ने पहली बार हमला किया था।
– आज ही के दिन सन् 1976 में सोवियत संघ और अंगोला राजनीतिक समझौते के लिए सहमत हुए थे।
– सन् 1949 में आज के दिन ही ब्रिटेन ने इजराइल को एक पूर्ण राष्ट्र के रूप में अपनी मान्यता दी थी।
– आज ही के दिन सन 1992 में भारत आसियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना।
– आज के दिन ही सन 2003 में हिमाचल विधानसभा भंग कर दी गई थी।
– सन 2005 में सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का महिला खिताब जीता था।
– आज ही के दिन सन् 1889 में सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया था।
ये लेख विकास चौबे द्वारा लिखा गया है, विकास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकरिता विभाग के छात्र हैं ।