शपथ से पहले सरकार ने 24 लाख छात्रों और उनके परिवारों को तोड़ा-राहुल गांधी

0

NEET परीक्षा के नतीजों के आने के बाद से ही छात्र व उनके परिवारजनों की ओर से धांधली के आरोप लगाये जा रहे हैं. विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और दूसरी ओर NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है.

Also Read : पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

एक्स पर पोस्ट में लिखा परीक्षा में हुई धांधली, संसद में बनेंगे छात्रों की आवाज

राहुल गांधी ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और NEETपरीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है. एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है. शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था. कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था. आगे लिखा कि आज वह देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाते हैं कि वह संसद में छात्रों की आवाज़ बन कर उनके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मज़बूती से उठाएंगे. युवाओं ने INDIA पर भरोसा जताया है – INDIA उनकी आवाज़ को दबने नहीं देगा.

प्रियंका, अखिलेश ने भी खड़े किये थे सवाल

बता दें कि NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार के ऊपर सवाल खडे किये थे.

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में है ये कानून

बता दें कि राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र में पेपर लीक के मुद्दे को भी जगह दी गई थी. उन्होंने कहा कि ये शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र की साजिश से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था. हमने अपने मेनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More