बीजेपी मुख्यालय प्रदर्शन करने से पहले मोदी पर गरजे केजरीवाल, कहा-कर लो गिरफ्तार हम आ रहे हैं

0

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी मुख्यालय में प्रदर्शन करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समाप्त करने के लिए कुचक्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग पीएम मोदी से मिलते है सब लोग कह रहे है कि आम आदमी पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है. वह जमकर पीएम मोदी और उनकी नीतियों पर बरसे. खुला चैलेंज दिया कि हम पार्टी के लोग आपके मुख्यालय आ रहे हैं और कर लो हम लोगों को गिरफ्तार.

चुनौती बन सकती है आप, भाजपा ने बनाए तीन प्लान

कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आगे आने वाले समय में आम आदमी पार्टी ठश्रच् के लिए चुनौती बन सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि जब तक आप बीजेपी के लिए चुनौती बने उससे पहले ऑपरेशन झाड़ू चलकर ख़त्म कर दिया जाए. आने वाले समय में चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक खातों को सीज करना, दफ्तर को खाली कराकर सड़क पर लाना और पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना ये तीन प्लान बनाए गए हैं.

आम आदमी पार्टी एक विचारधारा- केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, यह एक विचारधारा है. हमारी ईमानदारी विचारधारा अब देश में फ़ैल रही है. यही कारण है कि ठश्रच् के लोग परेशान हो रहे हैं. जिस तरह से हमने दिल्ली और पंजाब में काम किया है, अब हमे पूरी देश में काम करना है. केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में काम किया और मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली दे दी, बीजेपी काम नहीं कर पा रही है. इसलिए प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करा लें.

गिरफ्तारी पर एक नहीं 100 केजरीवाल होंगें पैदा…

उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी यह सोचती है कि आप ख़त्म हो जाएगी तो बता दें कि एक केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर 100 केजरीवाल पैदा हो जाएंगे. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के इतने आरोप लगाए, एक आरोप नहीं चिपका तो अब कोई शराब घोटाला बता रहे हैं. इन्होंने खुद सुप्रीम कोर्ट में कहा कि एक चवन्नी नहीं मिली, 100 करोड़ की बात कर रहे हैं. जनता भी इनसे पूछ रही है.

बगीचे में मिली दम्पती की लाशें, फैली सनसनी

BJP को केजरीवाल की चुनौती…

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान बीजेपी ने कहा था कि अरविन्द केजरीवाल पंजाब को खलिस्तान बनाकर वहां का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. अभी नहीं कुछ दिनों बाद ऐसी बातें फिर एक बार सामने आएंगी. पार्टी का एक- एक नेता अग्नि परीक्षा देकर आया है. हमको किसी के भ्रष्टाचार के बारे में खुद ही पता चलता है तो हम उन्हें निकाल देते हैं, लेकिन बीजेपी ने इन दो सालों से आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया.

सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. कल मेरे पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और अब कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार कर लेंगे, तो मैंने कहा कि आज हम सभी आ रहे हैं, कर लो किसको गिरफ्तार करना है. कर लो गिरफ्तार हम आ रहे हैं, जहां तक जाने देंगे हम जाएंगे आधा घंटा सड़क पर बैठेंगे. अगर वो गिरफ्तार नहीं करते हैं तो ये उनकी हार होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More