नामांकन से पहले राजनाथ ने बजरंग बली से मांगा आशीर्वाद, रोड शो में दिखाई जनशक्ति

0

लखनऊ: लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह तीसरे बार लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने लखनऊ के सुप्रसिद्ध हनुमान सेतु में दर्शन किया. इसके बाद पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया. वहीँ, इंडिया गठबंधन से सपा से रविदास मल्होत्रा मैदान में हैं.

राजनाथ की होगी जीत की हैट्रिक…

बता दें कि लखनऊ लोकसभा से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई 5 बार सांसद रहे है. सबसे पहले अटल बिहारी बाजपेई 1991 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे और उसके बाद प्रधानमंत्री बने थे. वहीँ, अब राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले राजनाथ सिंह 2014 में गृहमंत्री और 2019 में जीतकर रक्षामंत्री बने. जबकि तीसरे बार चुनावी मैदान में हैं.

जोशी और पूनम सिन्हा को हराया…

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के नेता रीता बहुगुणा जोशी और 2019 में समाजवादी पार्टी की नेता पूनम सिन्हा और कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम को हराया था. 2019 के लोकभा चुनाव में पूनम सिन्हा को करीब 3 लाख और 47 हजार वोटों से हार मिली थी जबकि इस बार राजनाथ सिंह के सामने सपा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार रविदास मल्होत्रा चुनावी मैदान में हैं.

रोड शो से दिखाया जनसमर्थन…

बता दें कि नामांकन के पहले राजनाथ सिंह ने जुलूस से जनसमर्थन दिखाया. इस दौरान उनके नामांकन जुलूस में जहरों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. उनके चाहने वाले खुद बेहद उत्साहित नजर आए और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

Kissa EVM ka: जानें ईवीएम को लेकर कब – कब उठे सवाल ?

योगी बोले- एक बार फिर मोदी सरकार

नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ एक हाथ में कमल और दूसरे हाथ में माइक लिए कमान संभाली. जय श्रीराम, जय श्रीराम, वंदे मातरम, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए उन्होंने जनसमुदाय की आवाज को जोड़ते हुए कहा एक बार फिर मोदी सरकार. उधर, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रथ यात्रा पर सवार होते हुए जुलूस में शामिल सभी संगठन और संस्थाओं का धन्यवाद भी करते रहे. योगी आदित्यनाथ स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More