लोकसभा चुनाव के पूर्व पीएम मोदी बिहार को देंगे करोड़ों की सौगात
29 हजार करोड़ रुपए की सौगात
बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले अब देश में सौगातों का दौर शुरू हो चुका है. ऐसी सौगातें कि जिससेदेश की भोली- भाली जनता एक बार फिर इन सौगातों से खुश हो जाए. कहते हैं देश की जनता के लिए यही समय होता है जब उसे सरकारों से कुछ मिलता है, नहीं तो बाद में वह चुनावी जुमला साबित होता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि अब पीएम मोदी सभी राज्यों में दौरा कर जनता को सौग़ातें दे रहे हैं.
बिहार को देंगें 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात
आपको बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले आज बिहार की जनता को 29 हजार करोड़ रुपयेकी योजनाओं की सौगात देंगें. मोदी आज बिहार दौरे पर औरंगाबाद और बेगूसराय मेंआयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार दोनों स्थानों पर मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि पीएम मोदी करीब डेढ़साल बाद फिर से सीएम नीतीश के साथ मंच साझा करेंगे. इससे पहले 2022 को दोनों एकसाथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे.
बेगूसराय में तेल और गैस परियोजनाओं का उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज बे गूसराय में लगभग 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये की कईतेल और गैस परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पणऔर शिलान्यास करेंगे. बिहार में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की तेल और गैस क्षेत्रकी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. इन परियोजनाओं में तेल, गैस, उर्वरक और रेलवे से समेत कई क्षेत्रोंसे संबंधित हैं. कुल 39 परियोजनाओं का या तो उद्घाटन किया जाएगा या फिर शिलान्यासहोगा. प्रधानमंत्री बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल)उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.
Weather: मौसम ने ली करवट, कई शहरों में बारिश
3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैली
पीएम मोदी बिहार में उस समय दौरा कर रहे है जब 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैलीपटना में आयोजित है और राजद ने इसे महारैला का नाम दिया है.सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इसरैली में यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिलहोंगे. सपा के बिहार युवा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने जानकारी दी है किअखिलेश यादव 3 मार्च को 11.30 बजे पटना पहुंचेंगे.