सोने से पहले फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स, हमेशा ग्लो करेगी स्किन
भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनी स्किन के लिए टाइम निकालना मुश्किल काम है लेकिन अगर रात को सोने जाने से पहले कुछ काम कर लिया जाए तो आपके लिए ये काफी फायदेमंद हो सकता है।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा ग्लो करें और स्किन से जुड़ी तमाम परेशानियों से हमेशा दूर रहें तो आपको बिस्तर पर जाने से पहले ये 5 काम करने होंगे।
चेहरे को धोना ना भूलें-
रात को सोने से पहले चेहरे को साफ पानी से धोना चाहिए। स्किन की अशुद्धियों को दूर करने के लिए पानी काफी आवश्यक होता है। इसके लिए आप हमेशा रात को सोने से पहले ठंडे और साफ पानी से अपनी स्किन को साफ करके ही बिस्तर पर सोने के लिए जाएं।
हर्बल फेस मास्क का करें इस्तेमाल-
रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाए जाने वाला हर्बल फेस मास्क स्किन को स्वस्थ और पौषक रखने का सबसे शानदार तरीका है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन में खोए हुए पोषक तत्वों के अलावा नमी की भरपाई हो जाती है।
आंखों की करें खास देखभाल-
रात को सोने से पहले आंखों के नीचे क्रीम को लगाना ना भूलें और साथ ही आप आंखों में ड्रॉप डालना भी ना भूलें। इससे आपके पूरे दिन की थकान मिट जाएगी और आंखों के आस-पास की त्वचा पर हो रहे काले दागों भी दूर हो जाएंगें।
स्किन को मॉइस्चराइज करना ना भूलें-
शुष्क त्वचा में नमी वापस लाने के लिए आप ना सिर्फ फेस पर बल्कि पूरे शरीर पर क्रीम, लोशन या नारियल तेल का प्रयोग कर स्किन पर नमी ला सकती हैं। इसे लगाकर सोने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी और समय से पहले हो रही झुर्रिया भी ठीक हो जाएंगी।
बालों की करें मालिश-
स्किन के साथ-साथ आप रात को सोने से पहले बालों की भी मसाज कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी पूरे दिन की थकान मिट जाएगी और आप गहरी नींद सो पाएंगी। गहरी नींद सोने के कारण आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
यह भी पढ़ें: राइडर्स ऐसे करें स्किन केयर, रखें इन बातों का ख्याल
यह भी पढ़ें: लाइफस्टाइल : इस मौसम ऐसे बरकरार रखें फैशन, अपनाएं ये टिप्स
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]