बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, मांगा शिक्षक का अधिकार
राजधानी लखनऊ में बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने सोमवार को इको गार्डेन में बड़ा प्रदर्शन किया। नियुक्ति मांग को लेकर सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने जमकर नारी बाजी की और प्रदर्शन किया।
बीएड टी ई टी2011के अभ्यर्थियों ने लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन करके कार्यवाही की मांग की। अभ्यर्थियों ने कमेटी रिपोर्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगो के लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके है।
अभ्यर्थियों प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की। भीख नही अधिकार चाहिए, शिक्षक का सम्मान चाहिए, जुमलेबाजों की सरकार नही चाहिए। आवाज दो हम एक है।
आपको बता अभ्यर्थियों कई सालों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार कोशिशें कर रहे हैं। मगर अब तक सूबें की किसी भी सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया।
आज बीएड टीईटी पास उम्मीदवार सैकड़ों की तादात में राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में अपनी नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भाजपा सरकार ने चुनाव में सरकार बनने पर बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का वादा किया था।
जो की सरकार बनने के बाद भी पूरा नही हुआ। उम्मीदवारों ने योगी सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)