इस वजह से शुभांकर ने आजतक को अलविदा ..
Subhankar Mishra : इन दिनों आजतक के गुडबॉय बोलने जाने वाले शुभांकर मिश्रा के चैनल को छोडे जाने की खबरों में उनके फैंस और मीडिया जगत में खलबली मचा दी है। शुभांकर के इस फैसले को लोग अलग – अलग कयास लगा रहे है । ऐसी उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होने मीडिया की नई पारी की शुरूआत करने का खुलासा करते हुए बताया था कि, वे अपना खुद का यूट्यूब चैनल कर रहे है, जिसके लिए उन्होने आजतक को अलविदा किया है। इतना ही नहीं शुभांकर ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम न्यूज बुक रखा है।
ALSO READ : चंद्रयान- 3 से अलग हुआ लैंडर, आखिरी इम्तिहान का शुरू हुआ काउंटडाउन
इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो
आपको बता दें कि, तमाम मीडिया चैनल्स में काम कर चुके शुभांकर मिश्रा को टीवी9 से पहचान मिली। टीवी9 में तीन साल तक अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए वे आज तक से जुडे और इसे भी लम्बे समय तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ ही कुछ बेहतरीन की तलाश में बेहतर से निकल गए है। इसके अलावा शुभांकर बतौर एंकर जी न्यूज, इंडिया न्यूज से जुड चुके है ।
View this post on Instagram
ALSO READ : घर का वाई-वाई का रेडिएशन बन सकता है आपकी मौत की वजह, ऐसे करें बचाव
इंजीनियरिंग छोड़कर कर मीडिया जगत में रखा था कदम
यूपी के गोंडा के रहने वाले शुभांकर मिश्रा की शुरूआती पढाई दिल्ली में ही हुई, इसके साथ ही उन्होने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी पूरी कर ली। लेकिन बताते है कि, उनका मन इंजीनियरिंग में लगा नहीं इसलिए उन्होने इंजीनियरिंग छोड़कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.A in journalism and mass communication मे ग्रेजुएशन कर लिया और इसके बाद उन्होने मीडिया जगत में पांव रखा । रिपोर्टिंग से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले शुभांकर ने एंकर की क्षेत्र में पहचान बनाई और आज शुभांकर मिश्रा एक पत्रकार, एंकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। शुभांकर मिश्रा की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ‘इंस्टाग्राम’ पर उनके फॉलोअर्स की संख्या चार मिलियन से ज्यादा है और जल्द ही यह आंकड़ा पांच मिलियन तक पहुंच जाएगा।