इस वजह से Apple के 600 कर्मचारियों ने गंवाई नौकरी

0

Apple: साल 2024 में दुनिया भर बड़ी – बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस साल अब तक कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल चुकी हैं. इस कड़ी में अब उनमें टेक जगत के दिग्गजों और विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एप्पल भी शामिल है. हाल ही में Apple ने अपने 600 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

कंपनी ने दी यह जानकारी

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने भी ताजी छंटनी की पुष्टि की है. कंपनी ने कैलिफोर्निया एम्पलॉयमेंट डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के पास फाइलिंग में इसके बारे में बताया है. फाइलिंग के हवाले से ब्लूमबर्ग ने कहा कि एप्पल ने कैलिफोर्निया में 600 से अधिक कर्मचारियों को हटा दिया है. इसके साथ ही कार और स्मार्टवॉच डिस्प्ले प्रोजेक्ट को बंद करने के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

छंटनी की यह खबर गंभीर हो जाती है क्योंकि एप्पल को टेक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनियों में भी गिना जाता है. गुरुवार को एप्पल का शेयर अमेरिकी बाजार में 0.49 प्रतिशत गिरकर 168.82 डॉलर पर रहा है. इसके बाद में कंपनी का एमकैप 2.61 ट्रिलियन डॉलर था. एप्पल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है और इस वैल्यूएशन में सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट से पीछे है.

फाइलिंग में दी गई जानकारी

एप्पल का मुख्यालय कैलिफोर्निया के कुपर्टिनो में स्थित है. स्थानीय कानूनों के अनुसार, कंपनियों को कर्मचारियों को छंटनी या निकालने के बारे में सूचना देनी होती है. एप्पल ने कर्मचारियों की छंटनी के बारे में आठ अलग-अलग फाइलिंग में वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन के अनुपालन में बताया था कि, कैलिफोर्नियो के कानूनों के अनुसार यह पालन अनिवार्य है.

इन कर्मचारियों पर पड़ेगा प्रभाव

कम्पनी की फाइलिंग के अनुसार, छंटनी का शिकार हुए लोगों में कम से कम 87 कर्मचारी Apple Secret Facilities में काम कर रहे थे, जहां नवीनतम जनरेशन स्क्रीन बनाने का काम चल रहा था. इसके अलावा प्रभावित कर्मचारी पास की दूसरी बिल्डिंग में कार्यरत थे, जो कार प्रोजेक्ट के लिए काम करती थी.

Also Read: LokSabha Elections: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

एप्पल का कार प्रोजेक्ट दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है. कई मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां व्हीकल, खासकर EV सेगमेंट में उतर रही हैं. इसके साथ ही श्याओमी और हुआवे जैसे चाइनीज स्मार्टफोन निर्माताओं ने ईवी मार्केट में प्रवेश किया है. हाल ही में एप्पल ने अपना प्रोटोटाइप पेश किया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में पता चला कि एप्पल ने कार योजना से पीछे हटने का निर्णय लिया है.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More