Beauty Tips: दिखना है खूबसूरत, तो रोज खाएं ‘थप्पड़’
खूबसूरत त्वचा के लिए लोग ख़ास कर लड़कियाँ काफी समय, पैसे, तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन हम एक ऐसी थेरेपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे घर बैठे बिना पैसे खर्च किये खखूबसूरत और जवां स्किन मिल सकती है।
ब्यूटी ट्रीटमेंट पर खर्च करने की नहीं है जरूरत
महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़ों हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो बेहद खूबसूरत दिखे और उनकी त्वचा हमेशा जवां और खूबसूरत दिखे। शायद यही वजह है कि लोग अपनी त्वचा पर ग्लो बरकरार रखने के लिए कई घंटे पार्लर में बर्बाद करते हैं तो कई बार हजारों रुपये ब्यूटी ट्रीटमेंट में खर्च कर डालते हैं। फैशन और ब्यूटी से जुड़ी कई चीजें मार्केट में नयी आती रहती हैं जिन्हें कई लोग अपनाते भी हैं।
खुबसूरत त्वचा चाहिए, तो ये थेरेपी अपनाइए:
लेकिन हाल ही में एक ऐसी अजीबोगरीब थेरेपी का पता चला है जिसे कोरिया और अमेरिका जैसे देश अपना रहे हैं। हालाँकि इस थेरेपी के बारे में अभी भारत के लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। इस थेरेपी का नाम है, ‘स्लैप थेरेपी’।
ये भी पढ़ें: दुनियाभर के दो करोड़ लोगों का पासवर्ड है- ‘123456’
क्या है स्लैप थेरेपी:
स्लैप थेरेपी यानी ‘थप्पड़ थेरेपी’। दरअसल इस थेरेपी के तहत आपको खुद के गालों पर थप्पड़ मारने होते हैं। अब सवाल होगा कि थप्पड़ मारने से कोई खुबसूरत कैसे हो सकता है।
बिल्कुल हो सकत है, होता यूँ है कि जब आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारते हैं तो आपके चेहरे में रक्त का बहाव बेहतर होता है। जिस वजह से स्किन हेल्दी और खिली खिली लगने लगती हैं।
यह भी पढ़ें: गूगल का बड़ा फैसला, URL शॉर्टनर सर्विस बंद
कैसे स्लैप थेरेपी है असरदार:
आपको भी यहीं करना है, हल्के हाथों से अपने गालों पर थप्पड़ मारिये और फिर हाथों में मॉइश्चराइजर लेकर इसे आहिस्ता आहिस्ता चेहरे पर लगाइए। इससे गालों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाएगा। बस खुद को थप्पड़ मारते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि इस थेरेपी से आपको खुद को चोट नहीं पहुँचाना है। बल्कि हलके हाथों से अपने गालों पर प्यार से पेश आना है।