Beauty Tips: खूबसूरती में चार चांद लगा देगी गुलाब की पंखुडियां, जानें कैसे

Beauty Tips: खूबसूरती में चार चांद लगा देगी गुलाब की पंखुडियां, जानें कैसे

Beauty Tips: खूबसूरत त्वचा को पाने के लिए महिला हो या पुरूष सभी कई तरह के नुस्खों के साथ – साथ कई सारे ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बाद भी उनके फेस में कुछ खास निखार देखने को नहीं मिलता है. बल्कि कई बार इसके साइड इफेक्ट्स जरूर देखने को मिल जाते हैं जैसे पिंपल्स आना, चेहरे पर जलन होना, लाल चक्कते पड़ जाना आदि.

यदि आप भी इस सब से परेशान हैं तो, आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपके चेहरे में निखार तो आएगा ही साथ ही कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होगा. यह उपाय है गुलाब की पंखुड़ियों से अपने स्किन का केयर करना जाने कैसे….

डार्क सर्कल से निजात के लिए

आंखों के नीचे आ रहे डार्क सर्कल आपके खूबसूरती में दाग का काम करते हैं. इससे निजात के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियो को दूध में मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाए. इसके कुछ देर डार्क सर्कल में रखने के बाद इसे हटा दे. ऐसा कुछ दिनों तक करने के बाद आपको डार्क सर्कल से निजात मिल जाएगी.

गुलाब स्प्रे

रोजाना खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब स्प्रे का इस्तेमाल करें. प्रयोग के लिए, गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर और उसे उबालने के बाद ठंडा करके स्प्रे बोतल में डालें. इसके बाद चेहरे पर लगाएं.

दाग- धब्बों से निजात

चेहरे पर दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चंदन और गुलाब का फेस पैक लगाएं. इसके लिए दूध, चंदन पाउडर और गुलाब को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. फिर चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट बाद फेस वॉश करें.

Also Read: Health Tips: कॉलेस्ट्रॉल और मोटापे से हैं परेशान तो करें इस फल का सेवन…

गुलाब फेस पैक

गुलाब का स्क्रब आपके चेहरे को एक प्राकृतिक ग्लो दे सकता है. इसके लिए चीनी और गुलाब का पाउडर मिलाकर स्क्रब बनाएं. अब गर्दन और चेहरे पर स्क्रब लगाएं और फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें.