भोजूबीर से पांडेयपुर तक होगा सुंदरीकरण, फ्लाईओवर पर दिखेंगे स्कल्पचर और लैंडस्केपिंग
भोजूबीर चौराहे से पांडेयपुर फ्लाईओवर तक करीब डेढ़ किलोमीटर मार्ग का सुंदरीकरण किया जाएगा. इसमें फूड कोर्ट तैयार होंगे और जन सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसके साथ ही थीम पर आधारित स्कल्पचर दीवारों पर दिखाई देंगे.
भोजूबीर चौराहे से पांडेयपुर फ्लाईओवर तक करीब डेढ़ किलोमीटर मार्ग का सुंदरीकरण किया जाएगा. इसमें फूड कोर्ट तैयार होंगे और जन सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसके साथ ही थीम पर आधारित स्कल्पचर दीवारों पर दिखाई देंगे. इसमें काशी के रंग भी शामिल होंगे और महापुरुषों की आकृतियां भी दिखाई देंगी. मार्ग पर लैंडस्केपिंग भी कराई जाएगी.
सुंदरीकरण की रूपरेखा तैयार
इसको लेकर वीडीए ने सुंदरीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली है. इस सुंदरीकरण के पूरे कार्यक्रम के पहले चरण में जन सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. इसमें लोगों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसमें शौचालय और लोगों के लिए टिन शेड तैयार होंगे.
व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
वहीं दूसरी तरफ इस मार्ग के फुटपाथ संवारे जाएंगे. इसके लिए रेलिंग लगाई जाएगी और फूड कोर्ट भी तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि इस मार्ग पर कहीं भी जाम की स्थिति न रहे. बिजली के पोल पर विशेष डिजायन की लाइटें रहेंगी.
Also Read- कैसा बीता काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का सावन…क्या थी व्यवस्था, कितनी रही संख्या
सुंदरीकरण पर काम करने के दिए गए दिशा- निर्देश
इस बारे में बात करते हुए वीडीए वीसी. पुलकित गर्ग ने बताया कि फुलवारिया तिराहे पर भी सुंदरीकरण का काम किया जाएगा. जहां समुद्र मंथन का स्कल्पचर और फव्वारा लगाया जाएगा. इसके साथ ही सेंट्रल जेल मार्ग पर फुटपाथ, ट्रेलिस, लैंडस्केपिंग और सिट आउट्स का निर्माण किया जाएगा. इससे पैदल राहगीरों को सुविधाएं मिलेंगी.
म्यूजिक थीम पर पॉकेट पार्क
फातमान रोड पर नागरिकों के लिए यूनेस्को सिटी ऑफ विकसित किया जा रहा है. इसमें वाराणसी के प्रसिद्ध संगीतकारों के विषय में जानकारी दी जाएगी और संगीत वाद्य यंत्रों के साथ सेल्फी पॉइंट बनाया जाएगा.
Also Read-यूपीएससी से सीधी भर्ती दलित, ओबीसी और आदिवासियों पर हमलाः राहुल गांधी
इसी तरह लालपुर क्षेत्र में एएम टू पीएम पार्क बनाया जा रहा है. इसमें सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए योग, स्केटिंग सिट आउट, एंफीथियेटर, झूले, ऑब्स्टेकल कोर्स भी प्रस्तावित है जिनपर जल्द ही काम शुरु जाएगा.