पीएम मोदी और बराक ओबामा में क्या है समानता? बेयर ग्रिल्स ने किया खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो में नजर आएंगे। इस स्पेशल शो के टेलीकास्ट होने से पहले एडवेंचर जंकी बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।

बेयर ग्रिल्स ने कहा कि पीएम मोदी संकट के वक्त धैर्य नहीं खोते, इसका लुत्फ उठाते हैं। आगे कहा कि पीएम मोदी मुसीबत के समय में चेहरे पर मुस्कुराहट ही उन्हें वर्ल्ड लीडर बनाती है।

उन्होंने बताया, ‘मैं कई साल से भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं तो मेरे लिए ऐसे प्रतिष्ठित ग्लोबल नेता पीएम मोदी को एक एडवेंचर पर ले जाना सौभाग्य की बात थी।’

ओबामा-मोदी में समानता-

‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो में कीड़े तक खाने वाले ​बेयर ग्रिल्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम मोदी के बीच समानता बताई।

उन्होंने कहा, ‘कुछ साल पहले मुझे राष्ट्रपति ओबामा को अलास्का के ट्रिप पर ले जाने का मौका मिला था। दोनों के बीच जो चीज एक जैसी है, वह है उद्देश्य और लोगों के लिए संदेश देने कि ‘हमें पर्यावरण की रक्षा करनी होगी।’

एक साथ 180 देशों में देखा जाएगा शो-

बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी कि 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर एक शो प्रसारित किया जाएगा।

इस शो में पीएम मोदी पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन को लेकर जागरूकता पर बात करेंगे। यह शो एक साथ 180 देशों में देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Man vs Wild में दिखेंगे पीएम मोदी, बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया Video

यह भी पढ़ें: लोगों में कभी खत्म नहीं होगा ट्रैवलिंग शो का जुनून

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)