दारोगा के सामने BDC की गोली मारकर हत्या, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
सुल्तानपुर में दारोगा के सामने एक बीडीसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिले में मंगलवार को भूमि विवाद का समझौता कराने पहुंचे दारोगा और सिपाही के सामने क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) सदस्य आशुतोष मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
दारोगा के सामने गोली मारकर बीडीसी की हत्या-
पुलिस के मुताबिक, सुरौली के मनोज पांडेय ने खेत गिरवी रखकर अवधेश पांडेय से लड़की की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये लिए थे। मंगलवार को अवधेश खेत की जोताई करने पहुंचे तो वहां दूसरे पक्ष के देवनरायन पांडेय पुत्रों के साथ पहुंचकर जमीन पर हक जताने लगे। अवधेश ने पुलिस को सूचना दी।
दोनों पक्षों को थाने लाया गया। कोतवाल ने दारोगा संजय प्रसाद और एक सिपाही को मौके पर भेजा। वहां पहले से मौजूद देवनरायन पक्ष के लोगों ने अवधेश की पैरवी में गए बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्र (35) व उनके रिश्तेदार सौरभ पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं।
बताया जा रहा है इस घटना के दौरान दारोगा और सिपाही बीडीसी को बचाने की बजाये वहां से भाग गये। इस घटना में आशुतोष की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ससुराल जा रही दुल्हन हुई किडनैप, मचा हडकंप
यह भी पढ़ें: भोजपुरी हीरोइन को गोली मारने पहुंचा सिरफिरा आशिक, पुलिस ने दबोचा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)