दिनेश कार्तिक ने BCCI से बिना शर्त मांगी माफ़ी, जानें क्यों…
भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से बिना शर्त माफ़ी मांग ली है। गौरतलब है कि, कैरेबियन प्रीमियर लीग की ट्रिनबागो नाइटराइडर्स टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखाई देने के बाद दिनेश कार्तिक को BCCI ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। गौरतलब है कि, दिनेश कार्तिक बीसीसीआई की अनुमति लिए बिना ही सीपीएल के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। जिसके बाद बोर्ड ने उनसे पूछा था कि, कारण बताएं कि, आपका केंद्रीय अनुबंध रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए?
CEO राहुल जौहरी ने जारी किया था नोटिस:
बीते शनिवार को बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी थी कि, BCCI की ओर से कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा था, ‘हमें कुछ फोटोग्राफ्स मिले थे, जिसमें कार्तिक ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं। इसके बाद BCCI सीईओ राहुल जौहरी ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा था कि, उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए?’
ज्ञात हो कि, ट्रिनबागो टीम के मालिक फिल्म अभिनेता शाहरुख खान हैं। कार्तिक आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान भी हैं, जिसके सह-मालिक शाहरुख ही हैं।
चार पॉइंट में कार्तिक ने दिया जवाब:
दिनेश कार्तिक ने BCCI के कारण बताओ नोटिस का जवाब चार पॉइंट्स में दिया। उन्होंने लिखा कि, वे कोच ब्रेंडन मैकुलम के अनुरोध पर पोर्ट ऑफ स्पेन गए और उन्हीं के अनुरोध पर ट्रिनबागो की जर्सी पहनकर मैच देखा।
कार्तिक ने माफी पत्र में लिखा कि, मैं बीसीसीआई से अनुमति नहीं लेने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैंने न तो ट्रिनबागो से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लिया है और न ही उसके लिए कोई भूमिका निभाई। उन्होंने बोर्ड को भरोसा दिलाया कि, वे त्रिनिदाद से लौटने तक बाकी मैचों के दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें: नकाबपोश बदमाशों ने वृद्ध महिला को मारी गोली, मोहल्ले में दहशत