सौरव गांगुली के सीने में फिर उठा दर्द, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दे कि इससे पहले सौरव गांगुली को दो जनवरी को मामूली दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

इसके बाद वह 7 जनवरी को अस्पताल से डिस्चॉर्ज हुए थे।

भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलने वाला कप्तान सौरव गांगुली-

sourav ganguly

गांगुली को भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलने वाला कप्तान कहा जाता है। वह भारत के महान कप्तानों में गिने जाते हैं। सौरव गांगुली सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

विश्व कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2003 विश्व कप के उपविजेता कप्तान हैं। विदेशी जमीन पर 28 टेस्ट मैचौं में से 11 जीतन वाले कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, दादा बोले- मैं बिल्कुल फिट हूं…

यह भी पढ़ें: अचानक बिगड़ी ‘दादा’ सौरव गांगुली की तबियत, अस्पताल में भर्ती…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More