BCCI ने बुलाई इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों की बैठक, एजेंडा स्पष्ट नहीं

बैठक का आयोजन 16 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा

0

IPL 2024 : देश में खेले जा रहे फटाफट क्रिकेट के बीच BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक का आयोजन 16 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा. इसी दिन अहमदाबद के मैदान में दिल्ली का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा.

प्लेयर रिटेंशन पर होगी बातचीत

जानकारी के मुताबिक IPL के आधे मुकाबले हो जाने के बाद BCCI आईपीएल टीम मालिकों से इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन और प्लेयर रिटेंशन नंबर चर्चा करना चाहता है. क्योंकि अभी तक किसी भी टीम के द्वारा इस पर सहमति नहीं बनी है.

जबकि दूसरी तरफ, 17 अप्रैल को होने वाला कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाला मुकाबला रेसचेडूले हो सकता है क्योंकि इस दिन राम नवमी का त्यौहार है. इतना ही नहीं इसको लेकर फ़्रेंचाइज़,स्टेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स समेत सभी को इसके बारे में संकेत दिया गया है.

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के कारण कोलकाता पुलिस के पास ज्यादा पुलिस कर्मी नहीं होंगे जिसके चलते यह मैच दूसरे दिन या दूसरे समय पर खेला जा सकता है.

BCCI अध्यक्ष होंगे शामिल …

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बैठक में बक्सी के सचिव जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और IPL अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल शामिल होंगे. कहा यह भी जा रहा है बैठक को लेकर IPL CEO ने सभी टीमों के मालिक को पत्र भेज दिया है. माना जा रहा है कि बैठक में सभी टीमों के मालिक के साथ उस टीम के CEO और ओपरेशंस टीम भी आ सकती है.

बैठक का एजेंडा स्पष्ट नहीं..

16 अप्रैल को अहमदाबाद में होनी वाली बैठक को लेकर अभी तक कोई एजेंडा स्पष्ट नहीं है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में BCCI कई पॉलिसी पर ध्यान देगा और आगामी साल के मेगा-ऑक्शन से जुड़े मुद्दों पर बात साफ हो सकती है.

सामान्य आदेश से असलहे जमा नही करा सकते-हाईकोर्ट

सैलरी कैप को लेकर हो सकती है चर्चा…

जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस बैठक में बिंदु सैले कैप को लेकर भी चर्चा हो सकती है. यह एक ऐसा विषय है जब हमेशा आईपीएल मीटिंग के दौरान इसको लेकर तकरार होती है. इसको लेकर BCCI का हमेशा इसमें मजबूत पक्ष रहा है. अगर अभी की बात करें तो अभी इसकी कीमत 1000 करोड़ है. आशा है कि बैठक के बाद इसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More