कोलंबो टेस्ट : भारत के एक विकेट के नुकसान पर 101 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 52) अर्धशतकीय पारी के दम पर सिंघली स्पोटर्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।
टीम की ओर से राहुल और अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 14) पिच पर मौजूद हैं।
read more : दो लाख, 17 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त : मोदी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम की ओर से दिन के पहले सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज शिखर धवन (35) रहे।
धवन को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया
भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी जोड़ी धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 56 रन ही जोड़ थे कि दिलरुवान परेरा ने इसी स्कोर पर धवन को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
45 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार
धवन के आउट होने के बाद राहुल का साथ देने आए पुजारा ने भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए 45 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
इससे पहले, भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रनों से हराकर टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
टेस्ट करियर में 4,000 रन पूरे करने के करीब
यह भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का 50वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही वह टेस्ट करियर में 4,000 रन पूरे करने के करीब भी हैं। उन्होंने अब तक कुल 3,966 रन बनाए हैं।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। बुखार के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में अभिनव मुकुंद की जगह शामिल किया गया है।
श्रीलंका की अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए गए हैं। मलिंदा पुष्पाकुमारा टेस्ट प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा भी टीम में शामिल हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)